RDX से हिल उठी कोचिंग सिटी कोटा पुलिस को लगा तगड़ा झटका
RDX से हिल उठी कोचिंग सिटी कोटा पुलिस को लगा तगड़ा झटका
Kota News : कोचिंग सिटी कोटा की पुलिस के साथ बड़ी चोट हो गई है. पुलिस से घिरने के बाद खुद को गोली मारने वाला क्रिमिनल रूद्र उर्फ आरडीएक्स नहीं था. वह कोटा का ही दूसरा बदमाश प्रीतम गोस्वामी निकला. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. जानें क्या हुआ गड़बड़झाला.