Bharat Jodo Yatra: कोटा में राहुल गांधी के सामने में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास हड़कंप मचा

Attempted self-immolation in Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान के कोटा शहर में गुरुवार को अफरातरफरी मच गई. यहां एक युवक पेट्रोल की बोतल लेकर राहुल गांधी के पास चला गया. उसने राहुल के सामने ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. इससे सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए और वहां हड़कंप मच गया.

Bharat Jodo Yatra: कोटा में राहुल गांधी के सामने में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास हड़कंप मचा
हाइलाइट्सकोटा के राजीव नगर में हुई घटनापुलिस ने युवक को किया गिरफ्तारघटना से सुरक्षा एजेंसियों पर उठने लगे सवाल योगेश त्यागी. कोटा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra) में गुरुवार को एक युवक ने अफरातफरी मचा दी. इस युवक ने राहुल गांधी के पास जाकर आत्मदाह करने का प्रयास (Attempted self-immolation) किया. अचानक हुई इस घटना से सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. यह युवक पेट्रोल की बोतल लेकर राहुल गांधी के समीप पहुंच गया. बाद में उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने उसे तत्काल बुझा दिया. इससे वह मामूली रूप से ही झुलस पाया. बाद में युवक को तत्काल अस्पताल ले जा गया. वहां उसका उपचार किया गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इतने कड़े सुरक्षा घेरे में युवक के पेट्रोल लेकर पहुंचने और आत्मदाह जैसी घटना करने से सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े होने लग गए हैं. जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब सवा आठ बजे कोटा में राजीव गांधी नगर में हुई. वहां राहुल गांधी राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने जा रहे थे. इसी दौरान यह युवक पेट्रोल की बोतल लेकर वहां पहुंच गया. उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. यह देखकर वहां सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए. बाद में युवक की पहचान बूंदी जिले के नैंनवा कस्बा निवासी कुलदीप शर्मा के रूप में हुई. आपके शहर से (कोटा) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कोटा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Barmer: बाड़मेर शहर की हर दीवार कह रही है 'खम्मा-घणी', आप भी देखें वीडियो स्टाफ की कमी के कारण मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला बंद, जिसका खामियाजा भुगत रहे है किसान... अनोखा मंदिर: सांप के डसने पर मुंह से चूसकर निकाला जाता है जहर, हिंदू-मुस्लिम का भी कनेक्शन जोधपुर: जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति कक्ष के पास मिली मानव खोपड़ी, पुलिस कर रही जांच 10 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती हैं सोनिया गांधी, कल रणथंबोर में मनाएंगी जन्मदिन Sardarshahar By-Election Result: कांग्रेस की बढ़त ने छुड़ाए बीजेपी के पसीने, पढ़ें अपडेट Sardarshahar By-Election Result LIVE: कांग्रेस के अनिल शर्मा भारी मतों से जीते, कुछ देर में होगा ऐलान Annadata | मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार किन बातों का खास ध्यान, देखिए | Agriculture News Karauli: गरीब महिलाओं और बच्चों को यहां बनाया जा रहा आत्मनिर्भर, आप भी ले सकते हैं मदद Sardarshahar By-election Result | आज मिलेगा सरदार शहर को नया सरदार, 8 बजे से शुरू होगी वोटो की गिनती राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कोटा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर गांधी परिवार और कांग्रेस को कोस रहा था युवक कुलदीप शर्मा एबीवीपी का पुराना कार्यकर्ता बताया जा रहा है. वह बीते आठ साल से कोटा के बोरखेड़ा में रह रहा है. वह फार्मासिस्ट का काम करता बताया जाता है. प्राथमिक उपचार के बाद कुलदीप शर्मा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना के दौरान कुलदीप गांधी परिवार और कांग्रेस को कोस रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भीड़ में कुछ सुनाई नहीं दिया कि वह क्या कहना चाह रहा था. कुलदीप खुद को यात्रा का विरोधी बता रहा था. मीडिया के सवालों से बचते रहे पुलिस अधिकारी घटना के बाद पुलिस और इंटेलिजेंस का फेलियर को लेकर वहां चर्चा छिड़ गई. वहीं कुलदीन के परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि वह उनको कुलदीप से नहीं मिलने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने कुलदीप को किस थाने में रखा है इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस भी इस मामले में मीडिया से बचती हुई नजर आ रही है. वह मीडिया के सवाल के जवाब नहीं दे रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharat Jodo Yatra, Kota news, Rahul gandhi, Rajasthan news, Suicide attemptFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 13:32 IST