गंभीर परिस्थितियों में भी पुलिस का कैसा हो व्यवहार रांची में पुलिसकर्मियों को बताए गए दिशा-निर्देश
गंभीर परिस्थितियों में भी पुलिस का कैसा हो व्यवहार रांची में पुलिसकर्मियों को बताए गए दिशा-निर्देश
Ranchi News: आगामी दुर्गा पूजा सहित अन्य पर्व त्योहारों को देखते हुए रांची पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. खासतौर से क्विक रिस्पांस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. रांची पुलिस हर स्थिति में अलर्ट दिखना चाहती है ताकि लोगों में सकारात्मक संदेश जाए.
रांची. झारखंड में हाल के दिनों में अपराध के ग्राफ में वृद्धि को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों के एसपी को विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. खासकर आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड में है. पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा-निर्देश के बाद रांची पुलिस किसी भी परिस्थिति में तत्पर रहने की कवायद में लग गई है. रांची के सीनियर एसपी कौशल किशोर ने इसे लेकर शहर भर के पीसीआर और टाइगर मोबाइल को विशेष रूप से ब्रीफ किया और कंट्रोल रूम में जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया.
एसएसपी ने कहा कि कोई भी वारदात हो; या फिर डायल 100 से कोई कॉल आए; तो स्पॉट पर सबसे पहले पीसीआर और टाइगर मोबाइल पहुंचती है. ऐसी परिस्थितियों में लोगों से कैसे बात करनी है और साथ ही घटना के बाद उनका रिएक्शन कैसा हो, यह बात बहुत महत्वपूर्ण है. एसएसपी ने जवानों को ब्रीफ किया कि ऐसी परिस्थितियों का सामना करने पड़े तो क्या किया जाना चाहिए. रात की पेट्रोलिंग पर भी विशेष रूप से जवानों को एसएसपी ने गाइडलाइन बताई.
रांची एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि कंट्रोल रूम से भी 24*7 मॉनिटरिंग और भी बारीकी से की जा रही है. साथ ही पीसीआर और टाइगर के मूवमेंट पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. बता दें की शहर में 30 पीसीआर और 64 टाइगर मोबाइल है. कोई भी वारदात होती है क्विक रिस्पांस टीम के रूप में कार्य करती है और सबसे पहले पीसीआर और टाइगर को ही स्पॉट पर पहुंचना पड़ता है. ऐसे में रांची पुलिस भी हर हाल में अलर्ट दिखना चाहती है ताकि लोगों में सकारात्मक संदेश जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Ranchi PoliceFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 09:05 IST