एयरफोर्स का सार्जेंट दोस्तों के साथ कर रहा था पार्टी नहाने झील में उतरा और फिर नहीं निकला बाहर
एयरफोर्स का सार्जेंट दोस्तों के साथ कर रहा था पार्टी नहाने झील में उतरा और फिर नहीं निकला बाहर
Indian Air Force sergeant dies due to drowning: राजस्थान के जोधपुर में स्थित कायलाना झील में डूब जाने से वायु सेना के सार्जेंट की मौत हो गई. एयरफोर्स का यह सार्जेंट अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था. लेकिन झील में नहाने के दौरान वह काफी गहरे पानी में उतर गया. उसके बाद बाहर नहीं आ सका.
हाइलाइट्ससार्जेंट दीपक बोहरा काफी गहरे पानी में चला गया थादीपक का शव घटना स्थल से आधा किलोमीटर दूर मिला
जोधपुर. सनसिटी जोधपुर में पिकनिक मनाने के लिए अपने दो साथियों के साथ कायलाना झील पहुंचे वायुसेना के एक सार्जेंट की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों ने करीब 2 घंटे कड़ी मशक्कत कर सार्जेंट के शव को बाहर निकाला. उसके बाद दी गई सीपीआर से एक बार उसके शरीर में हरकत हुई लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान सार्जेंट की मौत हो गई. राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि बालसमंद के वायुसेना स्टेशन में कार्यरत वायु सेना के तीन जवान रविवार को घूमने के लिए कायलाना पहुंचे थे. वे कायलाना झील के दरबार की कोठी क्षेत्र में झील की दीवार पर बैठकर पिकनिक मना रहे थे. इसी दौरान सार्जेंट दीपक बोहरा ने अपने कपड़े उतारे और नहाने के लिए झील में उतर गया. बताया जा रहा है कि वह नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और फिर बाहर नहीं निकल पाया. थोड़ी देर बाद दीपक नजर नहीं आया तो उसके साथी जवान घबरा गए.
करीब 2 किलोमीटर दूर गहरे पानी में मिला शव
इसकी सूचना के बाद गोताखोर भरत चौधरी वहां पहुंचे और पानी में उतर कर तलाशी अभियान शुरू किया. थोड़ी देर बाद गोताखोर गणेश, अशोक सिंह और रामू वंशकर भी मौके पर पहुंचे और सार्जेंट की तलाश में जुट गए. करीब आधे घंटे बाद मौके से करीब 2 किलोमीटर दूर सार्जेंट दीपक का शव गहरे पानी में मिला. रस्सी की मदद से शव को बाहर लाया गया. झील के किनारे सार्जेंट को सीपीआर दी गई. इससे उसके शरीर में एकबारगी थोड़ी हरकत हुई.
काफी गहरे पानी में चला गया था सार्जेंट
इस पर वे सभी दीपक को अस्पताल लेकर दौड़े लेकिन बचा नहीं पाए. रास्ते में ही जवान की मौत हो गई. मथुरादास माथुर अस्पताल जाने पर डॉक्टर्स ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वायुसेना के अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी. गोताखोरों ने बताया कि नहाने के दौरान दीपक काफी गहरे पानी में चले गए थे. घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया था. लेकिन फेफड़ों में पानी भर जाने के चलते दीपक की मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Big accident, Indian air force, Jodhpur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 12:39 IST