शर्मनाक! राजस्थान में ट्यूबवेल से पानी भरने पर दबंगों ने आदिवासी को पीटा हुई मौत तीन आरोपी गिरफ्तार

मृतक के भाई अशोक ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने सूरसागर में भोमियाजी की घाटी निवासी 46 वर्षीय किशनलाल भील को जातिसूचक अपशब्द कहे और परिवार के सदस्यों को किशनलाल को अस्पताल ले जाने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने के बाद ही परिजन गंभीर रूप से घायल किशनलाल को अस्पताल ले जा सके, जहां उनकी मौत हो गई.

शर्मनाक! राजस्थान में ट्यूबवेल से पानी भरने पर दबंगों ने आदिवासी को पीटा हुई मौत तीन आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में ट्यूबवेल से पानी लेने पर 46 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. मृतक के भाई अशोक ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने सूरसागर में भोमियाजी की घाटी निवासी 46 वर्षीय किशनलाल भील को जातिसूचक अपशब्द कहे और परिवार के सदस्यों को किशनलाल को अस्पताल ले जाने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने के बाद ही परिजन गंभीर रूप से घायल किशनलाल को अस्पताल ले जा सके, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों शकील, नासिर और बबलू को हिरासत में लिया है और इन पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. ये भी पढ़ें- गुजरात के चुनावी दंगल में नीतीश कुमार आजमाएंगे दांव, इस पार्टी से किया तालमेल सूरसागर थाने के प्रभारी गौतम डोटासरा ने कहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ-साथ मुआवजे और आश्रित परिजन के लिए सरकारी नौकरी की मांग करते हुए किशनलाल के परिवार और समुदाय के सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन किया और उनका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Dalit, Jodhpur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 23:50 IST