धनूरी डबल मर्डर मिस्ट्री उलझी भीड़ के बीच 7 घंटे फंदे पर झूलता रहा तीसरा शव

Jhunjhunu News : झुंझुनूं के धनूरी थाना इलाके में मां-बेटे के हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. इस बीच इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाए गए युवका का शव भी पेड़ पर फंदे के सहारे लटकता मिला है. इससे डबल मर्डर की मिस्ट्री और उलझ गई है.

धनूरी डबल मर्डर मिस्ट्री उलझी भीड़ के बीच 7 घंटे फंदे पर झूलता रहा तीसरा शव
झुंझुनूं. झुंझुनूं के धनूरी थाना इलाके के हमीरी कलां गांव में मां-बेटे के हुए डबल मर्डर मामले की मिस्ट्री लगातार उलझती जा रही है. पुलिस को इस मामले में अब तक कोई खास सफलता हासिल नहीं मिली है. वहीं इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए गांव के ही एक व्यक्ति की और मौत हो गई है. प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन ग्रामीण और परिजनों ने उसकी मौत के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जाहिर की है. जानकारी के मुताबिक हमीरी कलां निवासी रमेश जाट समेत कुछ अन्य व्यक्तियों को धनूरी पुलिस ने शुक्रवार को थाने पर डबल मर्डर मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. उसके बाद सभी को वापस छोड़ दिया था. सभी अपने अपने घर चले गए. रमेश जाट भी अपने खेत में बने घर में चला गया. लेकिन शनिवार को सुबह रमेश का शव घर के पास ही एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. ग्रामीणों ने रमेश के परिजनों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों का आरोप पुलिस गांव वालों का टॉर्चर कर रही है उसके बाद सीकर में अपने बच्चों के साथ रह रही रमेश की पत्नी सुनिता भी वहां पहुंच गई. सभी ने रमेश की मौत पर सवाल उठाए. परिजनों का आरोप था कि पुलिस के टॉर्चर के कारण रमेश ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने मारकर रमेश को पेड़ पर लटका दिया है. रमेश गांव में बकरी चराता था. इसके साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डबल मर्डर मामले में पुलिस बेवजह ही लोगों को परेशान कर रही है. उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है. करीब सात घंटे तक पेड़ पर लटका रहा शव रमेश के शव को करीब सात घंटे तक परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को पेड़ से नहीं उतारने दिया. उसके बाद एएसपी पुष्पेंद्र सिंह और ग्रामीण डीएसपी हरिसिंह धायल मौके पर पहुंचे. उन्होंने रमेश के परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश की. निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर परिजन मान गए. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीके अस्पताल लाया गया. रमेश जाट की मौत की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. उसने भी वहां से साक्ष्य जुटाए हैं. रमेश का एटीएम कार्ड घटनास्थल पर मिला था बताया जा रहा है कि रमेश जाट का एटीएम कार्ड डबल मर्डर हत्याकांड के घटनास्थल पर मिला था. मृतक परिवार से रमेश जाट का संपर्क था. उसका उनके घर में आना जाना था. बहरहाल चर्चाएं अपनी जगह है और पुलिस की जांच अपनी जगह. लेकिन गांव में तीसरी मौत के बाद हड़कंप जरुर मचा हुआ है. उल्लेखनीय है कि डबल मर्डर की यह वारदात बीते 14 अगस्त को हुई थी. Tags: Jhunjhunu news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 15:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed