बीच सड़क दिखा तेंदुआराहगीरों की अटकी सांसें देखें होश उड़ा देने वाला Video

Leopard Viral Video: बरसात के मौसम में जंगलों में पानी भर जाने के कारण वन्य जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है. इससे पहले कई बार तेंदुआ कई लोगों पर हमला कर चुका है. तेंदुए के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं. वहीं, कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है.

बीच सड़क दिखा तेंदुआराहगीरों की अटकी सांसें देखें होश उड़ा देने वाला Video
अतीश त्रिवेदी /लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा नेशनल पार्क होने के कारण लगातार तेंदुआ व बाघ दिखाई देते हैं. हाल ही में कार सवार कुछ लोगों को संपूर्णानगर वन रेंज के परसपुर रोड के किनारे तेंदुआ दिखाई दिया. तेंदुआ देखें जाने के बाद अचानक कार सवारों ने कार को रोक दिया, जिसके बाद कुछ देर तक तेंदुआ सड़क किनारे बैठा रहा. ओर अचानक उठा सड़क पर चलने लगा. इसी दौरान कार सवारों ने तेंदुआ का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद जंगल के किनारे रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. बरसात के मौसम में जंगलों में पानी भर जाने के कारण वन्य जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है. इससे पहले कई बार तेंदुआ कई लोगों पर हमला कर चुका है. तेंदुए के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं. वहीं, कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है. संपूर्णानगर वन रेंज में तेंदुए की चहल कदमी दुधवा नेशनल पार्क में सैलानी देश-विदेश से दुधवा नेशनल पार्क पहुंचते हैं. और जिप्सी पर सवार होकर बाघ व तेंदुआ का दीदार करने के लिए जंगल की ओर निकल जाते हैं. लगातार दुधवा नेशनल पार्क में तेंदुआ व बाघ की संख्या में इजाफा भी हो रहा है. कार सवारों ने तेंदुए की मौजूदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद जंगल के इलाकों से होकर गुजरने वाले लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. संपूर्णानगर वन रेंज में लगातार तेंदुए की चहल कदमी देखी भी गई है. Tags: Dudhwa Tiger Reserve, Lakhimpur Kheri News, Local18FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 15:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed