राजस्थान में ऑर्गन डोनेशन को लेकर पहली बार हो रही इतनी बड़ी हलचल जानें सबकुछ

Jhalawar News : राजस्थान में आज ऑर्गन डोनेशन का नया अध्याय जुड़ रहा है. झालावाड़ में ब्रेन डेड घोषित किए गए शख्स के डोनेट ऑर्गन्स को हेलिकॉप्टर के जरिए जयपुर और जोधपुर पहुंचाया जा रहा है. इन ऑर्गन्स को वहां चार मरीजों में ट्रांसप्लांट किया जाएगा.

राजस्थान में ऑर्गन डोनेशन को लेकर पहली बार हो रही इतनी बड़ी हलचल जानें सबकुछ
झालावाड़. राजस्थान में ऑर्गन डोनेशन की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है. ब्रेन डेड हो चुके लोगों के ऑर्गन से दूसरे पीड़ितों की जान बचाने की मुहिम में आज नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. झालावाड़ में ब्रेन डेड घोषित किए गए शख्स के ऑर्गन को आज हेलिकॉप्टर के जरिए वहां से जयपुर और जोधपुर भेजा जा रहा है. इनमें हार्ट और लंग्स जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक पीड़ित को लगाए जाएंगे. एक किडनी दूसरे मरीज को लगाई जाएगी. वहीं लिवर और एक किडनी जोधपुर एम्स भेजी जाएगी. ये वहां दो अन्य मरीज को ट्रांसप्लांट की जाएंगी. हेलीकॉप्टर पहले जयपुर आएगा और फिर यहां से जोधपुर जाएगा. जानकारी के अनुसार गत दिनों झालावाड़ में हुए झगड़े विष्णु नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां डॉक्टर्स ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने विष्णु के परिजनों को उसके ऑर्गन डोनेट करने के लिए तैयार किया ताकि उसके अंगों से दूसरे पीड़ितों की जान बचाई जा सके. परिजनों के सहमत होने के बाद आज इस ऑर्गन डोनेशन और ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया जा रहा है. जयपुर के एसएमएस और जोधपुर के एम्स में भिजवाए जा रहे हैं चूंकि इस बार ब्रेन डेड शख्स के ऑर्गन एक साथ दो जगह भेजे जाने हैं इसके लिए हेलिकॉप्टर का उपयोग किया जाएगा ताकि तय समय में उनको जयपुर के एसएमएस और जोधपुर के एम्स में भिजवाया जा सके. इसके लिए जयपुर, जोधपुर और झालावाड़ में ग्रीन कॉरिडोर भी बनाए गए हैं. उसके बाद सुबह 10 बजे विष्णु के चारों अंगों, हार्ट, दोनों किडनी, लंग्स और लिवर को हेलिकॉप्टर से रवाना किया गया है. इस पूरे ऑपेरशन को अंजाम देने के लिए डॉक्टर्स की बड़ी टीम लगी हुई है. वहीं पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी जुटे हैं. परिजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अंगों को किया रवाना झालावाड़ में विष्णु के अंगदान के बाद उसके परिजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की. फिर उन अंगों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पुलिस लाइन हेलीपैड तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पहली बार एक साथ एक ही मरीज को हार्ट और लंग्स ट्रांसप्लांट किए जाएंगे. वहीं दूसरे मरीज को एक किडनी लगाई जाएगाी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. टाइम ड्यूरेशन कम करने और इमरजेंसी रेस्पॉन्स के लिए जयपुर में हेलिकॉप्टर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में ही उतरा जाएगा. यहां दो अंगों को सुपुर्द करने के बाद हेलीकॉप्टर जोधपुर रवाना होगा. Tags: Big news, Latest Medical news, Organ Donation, Organ transplantFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 11:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed