मौसम अलर्ट: राजस्थान में सर्दी दिखाने लगी तेवर आज कोटा समेत इन 3 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

Cold wave warning in Rajasthan: मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटा समेत तीन जिलों में आज शीतलहर की चेतावनी दी है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में आज कोटा समेत भीलवाड़ा और सीकर में शीतलहर चलने के आसार हैं. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे आ चुका है.

मौसम अलर्ट: राजस्थान में सर्दी दिखाने लगी तेवर आज कोटा समेत इन 3 जिलों में शीतलहर की चेतावनी
हाइलाइट्सराजस्थान में बढ़ने लगी सर्दीसीकर में आज 3.5 डिग्री दर्ज किया गया तापमानराजस्थान में सर्दी और गर्मी दोनों ही के तेवर तीखे रहते हैं जयपुर. राजस्थान में सर्दी (winter) के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं. प्रदेश के अधिकांश इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई इलाकों में रात का पारा अब 10 डिग्री से कम रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान के कोटा, भीलवाड़ा और सीकर में शीतलहर की चेतावनी (Cold wave warning) दी है. पारे में गिरावट का यह दौर पिछले एक सप्ताह से लगातार जारी है. सीकर में शनिवार को सुबह तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि वहां आज फिर हुई तापमान में गिरावट के बावजूद कोहरे का असर दिखाई नहीं दिया है. राजस्थान में सर्दी अब परवान चढ़ने लगी है. दिनोंदिन सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. आलम यह है कि कई इलाकों में पारा अभी से ही 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से राजस्थान के 3 जिलों में शीतलहर की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कोटा, भीलवाड़ा और सीकर में शीतलहर चल सकती है. उन्होंने बताया कि अधिकांश इलाकों में रात का पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस औसत से कम है. अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के आसार हैं शर्मा के मुताबिक राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. नोर्थ-वेस्टर्ली हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. चूरू और सीकर में पारे में खासी गिरावट हो सकती है. इससे पहले गुरुवार रात को चूरू में 5., माउंट आबू में 6.9, फतेहपुर में 5.0, जालोर में 7.7, संगरिया में 6.8, चित्तौडगढ़ में 5.9, अंता में 7.6, नागौर में 8.2, धौलपुर में 8.6, श्रीगंगानगर में 8.9, उदयपुर में 8.8, बूंदी में 9.4, कोटा में 8.5, सीकर में 8.0, पिलानी में 8.1, वनस्थली में 9.0 और भीलवाड़ा में 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि राजधानी जयपुर में पारा 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर RPSC exam calendar 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग 2023 का परीक्षा कैलेंडर जारी Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 26 November 2022 Dausa News | महिला ने दर्ज कराई गैंगरेप की FIR, जनवरी 2021 में लिफ्ट देकर किया था सामूहिक दुष्कर्म Latest Morning News Update | आज सुबह की सभी अहम बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Rajasthan Top News Nagaur: जनसुनवाई में मौजूद रहेंगे थाना प्रभारी, समस्‍या का ऑन द स्पॉट होगा समाधान, जानें टाइम PSLV-CS4 का आज ISRO करेगी प्रक्षेपण, श्रीहरि कोटा अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा रॉकेट | Latest News Annadata | गेंदे की फसल में जल्दी लग जाते हैं कीड़े, जानिए कैसे करें कीट नियंत्रण | Agriculture News Bharatpur News | बयाना नगर पालिका ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों से हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला Annadata | गेंदा फूल की खेती करके किसानों को होगी अच्छी आमदनी, जानिए कैसे करें किस्मों का चुनाव? Kota News | डॉक्टर से मारपीट मामले में दो लोग गिरफ्तार, जारी है रेजिडेंट डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार Rajasthan: करौली के इस परिवार में एक छत के नीचे रहते है 150 सदस्य, जानिए हवेली का इतिहास राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर राजस्थान में सर्दी और गर्मी दोनों ही जमकर पड़ती है उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सर्दी और गर्मी दोनों ही सितम ढहाती हैं. प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी में तापमापी पारा जहां 50 डिग्री को पार जाता है. वहीं सर्दियों में यह माइनस तीन तक भी चला जाता है. ये दोनों स्थितियां खासकर शेखावाटी इलाके के चूरू जिले में देखी जाती है. हालांकि इस बार नवंबर माह बीतने को है लेकिन सर्दी ने अभी बहुत ज्यादा कंपकंपाया नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के पहले सप्ताह में पारे में अच्छी खासी गिरावट हो सकती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Sikar news, Weather Alert, WinterFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 08:59 IST