चिरंजीवी योजना पर खिंची तलवारें भजनलाल सरकार करेगी कई बड़े बदलाव
चिरंजीवी योजना पर खिंची तलवारें भजनलाल सरकार करेगी कई बड़े बदलाव
Jaipur News: राजस्थान में आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ी सबसे बड़ी चिरंजीवी योजना को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. भजनलाल सरकार इस योजना में अब बड़े बदलाव करने जा रही है. वहीं कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार आमजन से जुड़ी योजनाओं को बंद करने जा रही है.
जयपुर. राजस्थान में अब चिरंजीवी योजना पर घमासान मचा हुआ है. छह माह पहले सत्ता में आई बीजेपी की भजनलाल सरकार पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पहले ही कर चुकी है. अब उसके बाद राजस्थान सरकार इसमें और भी कई बदलाव करने जा रही है. माना जा रहा है कि योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों को क्लेम देने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा. योजना में 25 लाख के फ्री दावों के बजाय मंहगे इलाज के लिए अलग से बजट के प्रावधान करने की तैयारी की जा रही है. विधानसभा सत्र के बाद इसकी विधिवत घोषणा हो सकती है.
सूबे में चिरंजीवी योजना को लेकर चल रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच भजनलाल सरकार ने इस योजना में कई बदलाव करने की दिशा में काम तेज कर दिया है. योजना में शामिल तमाम स्टेक हॉल्डर की दिक्कतों को दूर कर नए सिरे से योजना लाई जाएगी. इसमें बदलाव कर मरीजों को सुलभ इलाज उपलब्ध कराने, निजी अस्पताल के क्लेम सेटलमेंट और इश्योरेंस कंपनी की दिक्कतों को दूर करने पर फोकस किया जा रहा है. सरकार इन तीनों पर मंथन कर रही है.
मंहगे इलाज के लिए सरकार अलग से बजट का प्रावधान रखेगी
बताया जा रहा है कि अब प्राइवेट सेक्टर की तरह मरीजों को इलाज की सुविधाएं देने पर विचार चल रहा है. योजना में सूचीबद्ध् अस्पताल मरीजों का इलाज करेंगे और इश्योरेंस कंपनी को भुगतान राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि हम इस योजना को सफल बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीजों को करीब 3 लाख रुपयों तक का इलाज चाहिए होता है. ट्रांसप्लांट और अन्य मंहगे इलाज के लिए राज्य सरकार अलग से बजट का प्रावधान रखेगी. ऐसे मामलों में राज्य सरकार सीधा पैसा देगी. हालांकि अभी ये सब प्रक्रिया विचाराधीन है.
केवल एक केस में मिला 13 लाख रुपये का इलाज
माना जा रहा है कि सब कुछ फाइनल होने के बाद इस योजना की नए सिरे से विधिवत घोषणा होगी. चिकित्सा मंत्री ने इस योजना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम भामाशाह योजना लेकर आए थे. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना में कई तरह की कमियां थी. पिछली सरकार 25 लाख रुपये के फ्री इलाज का दावा करती थी. लेकिन प्रदेश में सिर्फ एक ही केस में 13 लाख का इलाज मिला है. जबकि सिर्फ दो-तीन केस में आठ लाख रुपये का इलाज मिल पाया है. इसके अलावा अधिकांश केस में मरीजों को इलाज 3 लाख रुपए या उससे नीचे ही रहा है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 09:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed