सरदारशहर उपचुनाव का ऐलान: 5 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट 8 को होगी मतगणना जानें पूरा कार्यक्रम
सरदारशहर उपचुनाव का ऐलान: 5 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट 8 को होगी मतगणना जानें पूरा कार्यक्रम
Sardarshahr assembly seat by-election announced: निर्वाचन आयोग ने सरदारशहर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. उसके बाद आठ दिसंबर को मतगणना होगी. कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी.
हाइलाइट्सचूरू जिले में है सरदारशहर विधानसभा सीटसरदारशहर सीट कांग्रेस की दबदबे वाली मानी जाती हैकांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन से खाली हुई थी यह सीट
जयपुर. राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट के लिए आगामी 5 दिसंबर को उपचुनाव (Sardarshahr by-election announced) होगा. चुनाव आयोग ने शनिवार को इसका ऐलान कर दिया है. यह सीट कांग्रेस विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक पांच दिसंबर को वोट (Voting) डाले जाएंगे. उसके तीन दिन बाद आठ दिसंबर को मतगणना होगी. उपचुनाव की घोषणा के साथ ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट सरदारशहर से कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया है.
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को राजस्थान सहित पांच राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. तय कार्यक्रम के अनुसार इन सीटों के उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन 17 नवंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे. उसके बाद मतदान पांच दिसंबर को और मतगणना आठ दिसंबर को होगी.
सरदारशहर कांग्रेस के दबदबे वाली सीट मानी जाती है
कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के कारण रिक्त हुई यह सीट कांग्रेस के दबदबे वाली मानी जाती है. कांग्रेस को उम्मीद है कि वह सहानुभूति की लहर पर सवार होकर इस सीट को फिर से फतह कर लेगी. जबकि बीजेपी के सामने इस सीट को कांग्रेस से छीनने की चुनौती है. इस सीट पर कांग्रेस का लंबे समय तक कब्जा रहा है. विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का बीते नौ अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वे इस सीट से सात बार विधायक रहे थे. बीजेपी लगातार इस सीट को कांग्रेस से छीनने का प्रयास कर रही है.
राजस्थान में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव
राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. इनमें से वर्तमान में कांग्रेस के पास 107, बीजेपी के पास 71 और 13 निर्दलीय विधायक हैं. एक सीट खाली है जबकि शेष सीटें अन्य दलों के पास हैं. राजस्थान में 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. उपचुनाव की घोषणा के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि आगामी पांच दिसंबर को राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा. कांग्रेस पार्टी तैयार है. जीतेगा सुशासन, जीतेगी कांग्रेस. चुनाव की घोषणा के साथ ही अब उम्मीदवारी के लिए बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly by election, Churu news, Election Commission of India, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 12:46 IST