ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने किया ऐसा काम कि रातरातों छा गया महकमा हो गया मुरीद
Jaipur Police News : जयपुर पुलिस का एक कांस्टेबल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह कांस्टेबल है संदीप यादव. संदीप ने भारी ट्रैफिक में फंसे दिव्यांग बुजुर्ग को निकालकर सड़क पार कराई तो वह कैमरे में क्लिक हो गया. पुलिस महकमे ने अपने कांस्टेबल की जमकर सराहना की है.
बारिश के समय लेडी पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ था वायरल
जयपुर में इससे पहले भी एक लेडी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया में छा गई थी. इस लेडी पुलिसकर्मी का इस बार भारी बारिश के समय सड़क पर आए पानी के सैलाब के बीच लोगों को सुरक्षित पहुंचाने का वीडियो वायरल हुआ था. यह लेडी पुलिसकर्मी खुद खतरे की परवाह किए बैगर लोगों को सड़क पर भरे पानी में से निकालती हुई नजर आ रही थी. उसका वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी छाया रहा था.
टोंक में भी सामने आई थी ऐसी ही तस्वीर
कुछ ऐसी ही तस्वीर कुछ साल पहले टोंक के मालपुरा में हुए उपद्रव के दौरान भी सामने आई थी. उस समय एक पुलिसकर्मी ने जान की बाजी लगाकर आगजनी की घटना के बीच एक मासूम बच्चे को बचाया था. आग के गुब्बार के बीच बच्चे को गोद में लेकर दौड़ते इस पुलिसकर्मी ने भी सोशल मीडिया में खासा सुर्खियां बटोरी थी. पुलिसकर्मी की उस तस्वीर ने पुलिस की एक अलग ही छवि पेश की थी. उस पुलिसकर्मी की भी पुलिस महकमे ने जमकर तारीफ की थी.
Tags: Big news, Social media post