टीना डाबी की IAS बहन रिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी जल्द संभालेंगी असिस्टेंट कलेक्टर का पद

IAS रिया डाबी को मिली बड़ी जिम्मेदारी: संघ लोक सेवा आयोग के वर्ष 2021 बैच की आईएएस अधिकारी रिया डाबी (Ria Dabi) को नई जिम्मेदारी मिल गई है. मैसूरी में ट्रेनिंग कर रही रिया डाबी और उनके बैच के छह अधिकारियों ने सरकार ने फील्ड ट्रेनिंग के लिये राजस्थान में जिले अलॉट कर दिये हैं. इनमें रिया डाबी को ट्रेनिंग के लिये बतौर असिस्टेंट कलेक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (Assistant Collector and Executive Magistrate) के पद पर लगाया गया है. पढ़ें ताजा अपडेट.

टीना डाबी की IAS बहन रिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी जल्द संभालेंगी असिस्टेंट कलेक्टर का पद
हाइलाइट्सआईएएस टीना डाबी की बहन रिया महज 23 साल की हैंटीना डाबी की तरह रिया भी सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं जयपुर. आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की छोटी बहन भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रिया डाबी (Ria Dabi) को राजस्थान सरकार ने अलवर शहर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात किया है. रिया डाबी समेत उनके बैच के छह आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए जिले अलॉट कर दिये गये हैं. रिया के साथ ही गौरव बुड़ानिया को भीलवाड़ा, जुलकर प्रतीक को श्रीगंगानगर, रवि कुमार को नागौर और सांलुखे गौरव चंद्रशेखर को भरतपुर जिला दिया गया है. रिया डाबी को अलवर में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (ट्रेनिंग) लगाया गया है. राजस्थान की बहुचर्चित ब्यूरोक्रेट एवं जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन रिया ने 2021 में सिविल सर्विस का एग्जाम क्लियर किया था. रिया डाबी यूपीएससी बैच 2021 की अधिकारी हैं. महज 23 साल की रिया ने भी अपनी बड़ी बहन सिविल सर्विस परीक्षा बैच 2016 की टॉपर रही टीना डाबी से प्रेरित होकर इस प्रोफेशन में आने की ठानी थी. सोशल मीडिया में छाई रहने वाली टीना डाबी की तरह ही रिया डाबी ने भी बहुत जल्द सोशल मीडिया में अपना अहम स्थान बना लिया है. यूपीएससी परीक्षा-2021 में 15वीं रैंक हासिल की थी यूपीएससी परीक्षा-2021 में 15वीं रैंक हासिल करने वाली रिया डाबी का ट्रेनी अफसर के तौर पर बेहतर कार्यकाल रहने पर सरकार उन्हें बाद में नया पद देगी. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में रिया को सबसे कम उम्र में किसी जिले का कलेक्टर बनने का मौका हासिल हो सकता है. अपनी बड़ी बहन टीना डाबी को प्रेरणास्त्रोत मानने वाली रिया भी काफी हंसमुख स्वभाव की हैं. 1 सितम्बर से रिपोर्ट करेगी रिया सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार रिया डाबी समेत आदेश में शामिल सभी छह नए अधिकारियों को फिलहाल पहले पद की तैयारी करने के साथ ही 1 सितंबर को जयपुर स्थित डायरेक्टर जनरल एचसीएम रीपा में रिपोर्ट करने को कहा गया है. राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के मुताबिक वर्तमान में 2021 बैच में आए अफसर भी मसूरी में ट्रेनिंग में हैं. रिया यूपीएससी में चयन होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईं थी. उसके बाद उनके भी फॉलोवर्स की संख्या धड़ाधड़ एक साथ बढ़ गई. आज रिया भी अपनी बहन टीना की तरह सोशल मीडिया की बहुचर्चित हस्ती बन चुकी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Alwar News, IAS Officer, IAS Tina Dabi, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 12:19 IST