जल जीवन मिशन: राजस्थान 1 करोड़ स्वीकृतियों का जल्द बनाएगा रिकॉर्ड पढ़ें कितना हुआ काम
जल जीवन मिशन: राजस्थान 1 करोड़ स्वीकृतियों का जल्द बनाएगा रिकॉर्ड पढ़ें कितना हुआ काम
Jaipur News: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने हाल ही में वित्त मंत्रियों की बैठक में राज्य के सीमित आर्थिक संसाधनों और भौगोलिक क्षेत्र के मद्देनजर जल जीवन मिशन में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देते हुए केंद्र की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 90 प्रतिशत देने की मांग की थी. अब जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा है कि राजस्थान में हालात विषम हैं उसके बाद भी हम हार नहीं मानेंगे. मिशन में बेहतर काम करेंगे.
हाइलाइट्सजल जीवन मिशन में अब तक 93.87 लाख जल संबंधों की स्वीकृतियां मिलीकाम में तेजी लाने में जुटे अधिकारी, 30.52 लाख ग्रामीण घरों में जल कनेक्शन दिए
जयपुर. राजस्थान जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) में रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. इस मिशन के तहत राजस्थान जल्द ही एक करोड़ स्वीकृतियों (Approvals) के आंकड़े को छू जाएगा. जल जीवन मिशन में प्रदेश के 39 हजार 521 गांवों में 93.87 लाख हर घर जल कनेक्शन (Water connection) की स्वीकृतियां प्राप्त कर ली गई हैं. इस काम को अब मिशन मोड पर किया जाएगा. जलदाय विभाग का दावा है कि अब तक प्रदेश में 30 लाख 52 हजार ग्रामीण घरों में जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इसे अब और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.
जलदाय विभाग के मुताबिक प्रदेश में कुल स्वीकृत 134 वृहद परियोजनाओं में से 86 परियोजनाओं के तहत 9234 गांवों में 22.21 लाख जल संबंधों के लिए 10 हजार 835 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी हो चुके हैं. अन्य योजनाओं यानी ओटीएमपी में 14,793 गांवों में 35.26 लाख जल संबंधों के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं. इनमें से 27.08 लाख जल कनेक्शन के लिए कार्यादेश भी जारी कर दिए गए हैं.
राजस्थान: श्रीगंगानगर में मिले 40 हजार रुपये के जाली नोट, रंगीन प्रिंटर पर छापते थे 3 युवक आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
पूरी तरह दिव्यांग अंकित को है पढ़ाई की चाहत, मदद की है जरूरत
Bikaner News | School में शराब-नाॅनवेज पार्टी, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा | Hindi News |Rajasthan News
अलवर में यहां बन रहा है 2 करोड़ की लागत से संविधान पार्क, जानें खास बातें
Amazing Cricket: देशभर के 300 व्हीलचेयर क्रिकेटर उदयपुर में जुटे, खेल देखकर आप रह जाएंगे हैरान
अपनों के बीच बेगाने हुए पूर्व मंत्री नमोनारायण, गहलोत के मंत्रियों ने नहीं दी कार में लिफ्ट!
पायलट बनाम गहलोत विवाद: राहुल गांधी बोले- दोनों पार्टी के एसेट, यात्रा प्रभावित नहीं होगी
Udaipur News | युवक ने फांसी लगाकर की आतमहत्या, मामले की जांच में जुटी Police | Latest Hindi News
Barmer: मां की प्रेरणा से बेटा पूरा कर रहा पिता का 'सपना', गांव में बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल
पति ने बच्चों और परिवार को संभाला, पत्नी ने बॉडी बिल्डिंग में जीता मेडल, पढ़ें कांस्टेबल की कहानी
Jaipur News | गुर्जरों की सरकार से वार्ता विफल, कल फिर होगी बात | Hindi News
5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
हर घर जल कनेक्शन का लक्ष्य हासिल करेंगे
इस मामले में जलदाय मंत्री महेश जोशी का कहना है कि राजस्थान में हालात विषम हैं, उसके बाद भी हम हार नहीं मानेंगे और बेहतर काम करने का प्रयास कर रहे हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल के मुताबिक जल जीवन मिशन एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा रही है. जल जीवन मिशन में अधिक से अधिक हर घर जल कनेक्शन का लक्ष्य हासिल करने में वृहद परियोजनाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है.
1963 गांवों के लिए तीन लाख जल संबंध
उन्होंने बताया कि कई वृहद परियोजनाओं की कम प्रगति पर संबंधित फर्मों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. ताकि वृहद परियोजनाओं के कार्य तय समया में पूरे होना सुनिश्चित हो. योजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक आगामी एसएलएसएससी में 4 वृहद परियोजनाओं की स्वीकृति प्रस्तावित है, जिनसे प्रदेश के 1963 गांवों में तीन लाख जल संबंध जारी होंगे.
तीन जिलों में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा
अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन की गाइडलाइन के अनुरूप हर घर जल का सर्टिफिकेशन किया जा रहा है. अभी तक आयोजित ग्राम सभाओं मे 686 गांवों को हर घर जल प्रमाणित कर दिया गया है. 486 गांवों के हर घर जल प्रमाण पत्र आईएमआईएस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. कोटा, प्रतापगढ़ एवं सिरोही जिलों में हर घर जल प्रमाणीकरण शत-प्रतिशत हो चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jaipur news, Jal Jeevan Mission deadline, Jal Jeevan Mission Scheme, Rajasthan water crisisFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 17:38 IST