IIT दिल्ली के टॉपर कभी थे एयर इंडिया के हेड अब संभालेंगे NTA की कमान

NTA Chief Replaced: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विवादों में है. इसी बीच एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है. अब रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खरोला कुछ समय तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जिम्मेदारी संभालेंगे. आईएएस प्रदीप सिंह खरोला कौन हैं, उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है और इससे पहले कहां थे, जानिए सबकुछ.

IIT दिल्ली के टॉपर कभी थे एयर इंडिया के हेड अब संभालेंगे NTA की कमान
नई दिल्ली (NTA Chief Replaced). 05 मई को नीट यूजी पेपर लीक हो गया था. इस बात को 1 महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है. मामले की जांच चल रही है और इस पर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. नीट यूजी परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करवाया था. इसके डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है (Subodh Kumar Singh IAS). अब उनकी जगह पर रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खरोला एनटीए प्रमुख की जिम्मेदारी निभाएंगे. देशभर में एनटीए नीट परीक्षा की चर्चा हो रही है (NEET UG Paper Leak). नीट यूजी पर विवाद को देखते हुए नीट पीजी परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया. लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर है. बता दें कि परीक्षाओं में अनियमितता व नीट यूजी कंट्रोवर्सी को देखते हुए एनटीए पर सवाल खड़े हो रहे थे और इसीलिए केंद्र सरकार ने सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटाया है. जानिए एनटीए के नए प्रमुख आईएएस प्रदीप सिंह खरोला (Pradeep Singh Kharola IAS) कौन हैं. Pradeep Singh Kharola IAS Profile: आईएएस अफसर प्रदीप सिंह खरोला कौन हैं? IAS अफसर प्रदीप सिंह खरोला 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के अफसर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी उम्र 62 साल है. प्रदीप सिंह खरोला उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उन्होंने 1982 में इंदौर यूनिवर्सिटी से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद 1984 में आईआईटी दिल्ली से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. बताया जाता है कि वह अपने बैच के टॉपर थे. उन्होंने फिलीपींस के मनीला स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से डेवलपमेंट मैनेजमेंट में भी मास्टर्स किया है. NTA New DG: एनटीए का मिला एडिशनल चार्ज आईएएस प्रदीप सिंह खरोला साल 2022 से भारत व्यापार संवर्धन संगठन यानी इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष हैं. उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एनटीए के नए डायरेक्टर की नियुक्ति तक वह इसकी कमान संभालेंगे. प्रदीप सिंह खरोला साल 2012-13 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रह चुके हैं. उन्होंने कर्नाटक में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (केयूआईडीएफसी) का नेतृत्व भी किया था. Pradeep Singh Kharola News: एयर इंडिया की भी संभाल चुके हैं कमान बता दें कि एयर इंडिया के निजीकरण से पहले आईएएस प्रदीप सिंह खरोला उसके अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. जब सरकार एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के तौर-तरीकों को फाइनलाइज कर रही थी, तब उन्हें एयर इंडिया का प्रमुख बनाया गया था. वह बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (बीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं. प्रदीप सिंह खरोला नेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म कमीशन के जॉइंट सेक्रेटरी भी रहे हैं. Pradeep Singh Kharola IAS Profile: आईएएस प्रदीप सिंह खरोला से जुड़ी 5 खास बातें सीनियर आईएएस प्रदीप सिंह खरोला चर्चा में हैं. उन्हें ऐसे समय पर एनटीए की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जब वह अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. जानिए आईएएस प्रदीप सिंह खरोला से जुड़ी 5 खास बातें- उन्हें 2012 में ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. साल 2013 में उन्हें प्रधानमंत्री उत्कृष्ट लोक प्रशासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने विस्तृत करियर में औद्योगिक विकास, पर्यटन प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन प्रणाली, शासन सुधार, कर प्रशास जैसे कई क्षेत्रों में काम किया है. उन्हें प्रशासन में सुधार लाने के लिए जाना जाता है. उनके शोध पत्र कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं. Tags: IAS Officer, NEET, Paper Leak, Success StoryFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 07:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed