सुरेश ढाका और उसके साथियों पर कोर्ट का वार अब नहीं कर पाएंगे कोई जुगाड़
सुरेश ढाका और उसके साथियों पर कोर्ट का वार अब नहीं कर पाएंगे कोई जुगाड़
Rajasthan Paper Leak Case: कोर्ट ने पेपर लीक माफिया पांच लाख रुपये के इनामी आरोपी सुरेश ढाका और उसके साथियों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. कोर्ट ने कड़ा एक्शन लेते हुए आरोपियों को धारा-82 के तहत नोटिस जारी किया है. नोटिस में आरोपियों को अगले साल 25 फरवरी तक पेश होने को कहा गया है.
जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सुरेश कुमार ढाका और उसके साथी सुरेश विश्नोई, प्रदीप खीचड़, नेताराम कलबी तथा जोगेंद्र सारण पर कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. जयपुर की विशेष अदालत ने इनके खिलाफ धारा-82 के तहत नोटिस जारी कर दिया है. इन सभी को 6 फरवरी 2025 तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. अगर ये आरोपी तय तारीख तक कोर्ट में पेश नहीं हुए तो इनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
दरसअल यह पूरा मामला 24 दिसंबर 2022 का है. उस समय राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई सैकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान का पेपर लीक हो गया था. उदयपुर की पुलिस ने पिंडवाड़ा से आ रही एक बस से हल किया गया प्रश्न पत्र बरामद किया था. उस वक्त 37 अभ्यर्थी, 4 डमी कैंडिडेट और पेपर लीक गैंग के दो सदस्य समेत 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सुरेश ढाका पर पांच लाख रुपये इनाम घोषित है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
6 फरवरी 2025 तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है
इस केस में अब तक 66 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन मुख्य आरोपी सुरेश कुमार ढाका और उसके साथी अभी भी फरार हैं. कोर्ट ने इन सभी को अगले साल 6 फरवरी तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. अगर ये आरोपी तय तारीख तक नहीं आए तो इनके खिलाफ बड़ा एक्शन होना लगभग तय है. माना जा रहा है कि सुरेश ढाका देश छोड़कर भाग गया है. इस कार्रवाई के बाद अब उस पर वहां भी शिकंजा कसा जा सकेगा.
कई आरोपियों पर भारी भरकम इनाम भी घोषित है
सूत्रों के मुताबिक सुरेश कुमार ढाका और उनके साथी पेपर लीक गैंग के मास्टरमाइंड माने जा रहे हैं. ये लोग बसों और होटलों में हल किए गए प्रश्न पत्र बेचकर मोटा पैसा कमा रहे थे. पुलिस और एसओजी लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई है. इनमें सुरेश ढाका समेत कई आरोपियों पर भारी भरकम इनाम भी घोषित है. इस पेपर लीक केस की जांच के बाद राजस्थान में पेपर लीक के कई मामले सामने आए थे.
राजस्थान में पेपर लीक बड़ा मुद्दा बना था
पिछले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में पेपर लीक बड़ा मुद्दा बना था. बीजेपी ने पेपर लीक की रोकथाम और पेपर लीक माफियाओं को सलाखों के पीछे डालने का वादा किया था. बाद में बीजेपी की भजनलाल सरकार आते ही पेपर लीक की जांच स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी को सौंपी गई थी. उसके बाद राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में भी बड़ा घपला सामने आया. एसआईटी की लीडिंग जांच एजेंसी एसओजी ने दर्जनों नकलची थानेदारों को ट्रेनिंग सेंटर से गिरफ्तार कर सनसनी फैला दी थी. उनमें से अभी तक कई जेल में हैं और कई की बेल पर हैं.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Paper LeakFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 13:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed