दो काले बैग कंधे पर लेकर पैदल जा रहे थे पुलिस ने टोका तो निकले सहोदर भाई फिर

Gaya News: दो भाई सड़क पर चल रहे थे. दोनों के कंधों पर बैग लटके हुए थे. रास्ते में पुलिस की नजर पड़ी तो दोनों को पुलिसकर्मियों ने टोका...पुलिस को देखकर सकपकाने लगे तो पुलिसवाले आगे बढ़े. बैग को रोड पर रखकर जांच करने लगे तो जो निकला वह देख पुलिस हैरान रह गई. खास बात ये दोनों सहोदर भाई थे और अपने पिता को अपनी अवैध कमाई से मालामाल कर रहे थे. अब ये दोनों ही सलाखों के पीछे हैं.

दो काले बैग कंधे पर लेकर पैदल जा रहे थे पुलिस ने टोका तो निकले सहोदर भाई फिर
हाइलाइट्स अवैध चीज लेकर पुलिस को चकमा देने के लिए पैदल ही चल रहे थे दो सहोदर भाई. पुलिस ने रोककर पूछा तो सकपकाने लगे, जांच हुई तो अवैध चीज के साथ पकड़ाए. गया. अवैध शराब के धंधे में साझेदारी कर मालामाल हो रहे एक पिता के दो लाल (बेटे) उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए. दोनों भाई उस वक्त पकड़े गए जब उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों के पास रहे बैग की जांच की गई. दोनों भाई रंगे हाथों पकड़े गए और दोनों भाइयों के बियर के साथ पकड़े जाने पर खुलासा हुआ. दोनों युवक सहोदर भाई हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों ही अपने पिता की सहमति से ये धंधा करते थे. पुलिस न दोनों पर कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है. बता दें कि इन दोनों सहोदर भाइयों के पुलिस के हत्थे चढ़ने की भी कहानी अलग है. दरअसल, गया के डोभी समेकित जांच चौकी के पास से पैदल गुजर रहे दो युवकों को टीम ने रोका. इनके पास रहे बैग की जांच की तो दोनों के बैग से बियर निकालने लगे. इन दोनों ने पहले तो यह बताया कि दोनों युवक सहोदर भाई हैं और इन्हें छोड़ दिया जाए. दोनों भाइयों में एक का नाम नवीन कुमार है तो दूसरे का नाम प्रवीण कुमार है. वहीं, पिता का नाम स्वर्गीय भगवान सिंह है जो कि आती थाना क्षेत्र के फतेहपुर सकीन गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों सहोदर भाइयों के पास से 58 बोतल बियर बरामद किये गए हैं. यह पूरे तौर पर अवैध है और अब इस मामले को लेकर दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि डोभी में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में लगातार अवैध मादक पदार्थों एवं शराब के परिवहन को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सफलता मिली है. हालांकि, पिता और दो पुत्रों के इस तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त होना और दो सगे भाइयों का पकड़ा जाना और एक साथ जेल जाना पुलिसवालों को भी हैरान कर रहा है. FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 21:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed