Rajasthan: कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंत्री प्रताप सिंह बोले-CM गहलोत हैं और वे ही रहेंगे
Rajasthan: कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंत्री प्रताप सिंह बोले-CM गहलोत हैं और वे ही रहेंगे
Congress president election and Ashok Gehlot: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये सीएम अशोक गहलोत के नाम की चर्चा के जयपुर में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरयिवास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत हैं और वे ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिये नामांकन करने नहीं करने का फैसला सोनिया गांधी और राहुल गांधी करेंगे.
जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नामांकन भरने की चर्चाओं और कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद उनके खास सिपाहसालर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने मीडिया में बड़ा बयान दिया है. विधायक दल की बैठक का मीडिया से बातचीत में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं और वे रहेंगे. वो हमारे सीनियर लीडर हैं. उनकी लीडरशिप में प्रदेश में सरकार बची है. उन्होंने साफ कहा है कि वो राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. वो अगले बजट की तैयारी कर रहे हैं.
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार रात को मुख्यमंत्री आवास पर नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सम्मान में डिनर का आयोजन किया था. इसमें कांग्रेस विधायक दल के सभी सदस्य मौजूद थे. डिनर के बाद देर रात विधायक दल की बैठक रखी गई थी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा की गई थी. सूत्रों के अनुसार गहलोत ने बैठक में साफ संकेत दे दिए हैं कि अगर राहुल गांधी नहीं मानते है तो वो राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे.
गहलोत बोले नामांकन के समय सभी को दिल्ली आना है
गहलोत ने बैठक में विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे दिल्ली जा रहे हैं. वहां से कोच्चि भी जाएंगे. राहुल गांधी को मनाने की कोशिश करेंगे. उनसे कहेंगे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालें. लेकिन अगर वो नहीं मानते हैं तो फिर जो भी आलाकमान कहेगा वैसा वो करेंगे. उन्होंने विधायकों से कहा कि उनके नामांकन के समय सभी को दिल्ली आना है. हालांकि बैठक के बाद बाहर निकले प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर बातचीत हुई है. मीडिया जो कयास लगा रहा है ऐसा कुछ नहीं है. वो सीनियर लीडर हैं. नामांकन करने नहीं करने का फैसला सोनिया गांधी और राहुल गांधी करेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं और वे रहेंगे
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन दिन के लिए बाहर जा रहे हैं. पहले वो दिल्ली जाएंगे. उसके बाद कोच्चि जाएंगे. फिर उनका महाराष्ट्र जाने का भी कार्यक्रम है. ऐसे में आज उन्होंने विधायक दल की बैठक बुलाकर सभी विधायकों को निर्देश दिए कि विधानसभा में कैसे क्या करना है. बीजेपी के झूठ का मुंह तोड़ जवाब देना है. लंपी के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. लंपी की शुरुआत गुजरात से हुई थी. उसी समय इसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने थे. प्रदेश में सीएम बदलने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं और वे ही रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ashok Gehlot Government, Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 08:03 IST