राजस्थान में बारिश का कहर: अभी 2 दिन तक और चलेगा सिलसिला पढ़ें ताजा पूर्वानुमान देखें Video

राजस्थान में भारी से भारी बारिश की चेतावनी: राजस्थान में तबाही मचा रही मानसून की बारिश (Mosoon Rain) का दौर अभी थमेगा नहीं. मौसम विभाग के मुताबिक अभी यह सिलसिला दो दिन और चलेगा. इस दौरान राजस्थान के कई इलााकों में भारी से भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है. भारी बारिश के कारण कोटा और जोधपुर के साथ ही अब भीलवाड़ा में भी बाढ़ के हालात (Flood situation) होने लग गये हैं.

राजस्थान में बारिश का कहर: अभी 2 दिन तक और चलेगा सिलसिला पढ़ें ताजा पूर्वानुमान देखें Video
हाइलाइट्सभीलवाड़ा शहर में 205 एमएम बारिश से हालात हुये खराबचित्तौड़गढ़ में 180 तो जोधपुर तहसील में गिरा 175 एमएम पानी जयपुर. राजस्थान में मानसून की भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद कई इलाकों में पैदा हुये बाढ़ के हालात के बावजूद अभी बरसात का सिलसिला थमेगा नहीं. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान (IMD Forecast) के मुताबिक राजस्थान में बारिश का दौर मंगलवार से अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा. मंगलवार को सुबह तक बीते 24 घंटों में भीलवाड़ा में रिकॉर्ड तोड़ 200 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं जोधपुर और कोटा में बाढ़ के हालात बने हुये हैं. मौसम विभाग के अनुसार 28 जुलाई के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आयेगी. राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर लगातार चल रहा है. मरुधरा के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज कि जा रही है. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी दर्ज की गई है. भारी बारिश से भीलवाड़ा में भी हालात बिगड़ने की संभावनायें हैं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली, नागौर और जालोर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. भीलवाड़ा शहर में 205 एमएम गिरा पानी मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक 205 एमएम बारिश भीलवाड़ा शहर में दर्ज की गई है. वहां भारी से भारी बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया है. जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर तहसील में 175 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में 180 एमएम, भैंसरोड़गढ़ में 130, गंगरार में 120, कोटड़ी में 108, बेंगू में 105, भोपालसागर में 101, कपासन में 98, मौजमाबाद में 97, सरवाड़ में 86 और नाथद्वारा में 58 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इनके अलावा करीब एक दर्जन इलाकों में 20 से लेकर 70 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज हुई है. अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा बारिश का दौर जयपुर मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. यह सतह से क्षोभमंडल के मध्य स्तरों तक विस्तृत है. इस सिस्टम का असर आगामी 48 घंटों तक अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में बना रहेगा. मंगलवार को इन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश में एक तो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. 28-29 जुलाई से राज्य के कुछ भागों से धीरे-धीरे मानसून की गतिविधियों में कमी होने लगेगी. उसके बाद मानसून के उत्तरी भागों की ओर शिफ्ट होने की संभावना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bhilwara news, Jaipur news, Jodhpur News, Kota news, Rain alert, Rajasthan news, Weather updatesFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 15:32 IST