राजस्थान में बारिश का दौर अगले 48 घंटे जारी रहने के आसार पढ़ें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने राजस्थान में और बारिश की जताई संभावना: भीषण गर्मी के लंबे दौर के बाद राजस्थान में बीते दो-तीन दिन से राहत की बारिश (Rain) का दौर चल रहा है. बारिश का यह दौर अभी थमेगा नहीं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक प्रदेश में अलग-अलग सिस्टम सक्रिय होने के कारण अभी इसका दौर दो दिन और चलेगा. इससे गर्मी का असर और कम होगा. मौसम विभाग की मानें तो उसके बाद 26 जून से फिर से मानसून की प्री-एक्टिविटीज शुरू हो जायेंगी. पढ़ें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान.

राजस्थान में बारिश का दौर अगले 48 घंटे जारी रहने के आसार पढ़ें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
जयपुर. राजस्थान के लिये मौसम विभाग (Meteorological Department) से बड़ी खुशखबरी आई है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अलग-अलग सिस्टम सक्रिय होने के कारण झमाझम बारिश (Rain) का दौर अभी दो दिन और जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक प्री-मानसून एक्टिविटीज जारी रहने के आसार जताए हैं. राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के उत्तरी भागों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मानसून के आने से पहले मरुधरा का मौसम बारिश से खुशनुमा हो चुका है. 22 जून से प्री-मानसून एक्टिविटीज कमजोर पड़ने लग जायेगी. लेकिन उसके चार दिन बाद इसके फिर से शुरू होने के आसार भी हैं. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया किराजस्थान में अलग-अलग सिस्टम के सक्रिय होने से कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. राजस्थान के उत्तरी भागों के वायुमंडल के लोअर लेवल में ट्रफ लाइन गुजरने के साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से हवाओं के साथ नमी की सप्लाई भी हो रही है. इसके चलते अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर चल रहा है. दौसा में दर्ज हुई 85 मिलीमीटर बारिश मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बीते 24 घंटों में दौसा में 85 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि माधोपुर जिले में 80 एमएम और श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिविटीज लगातार जारी रहेंगी. राजस्थान के बाड़मेर, पाली और जालोर जिले में मानसून के एक्टिविटीज कम रहेंगी. वहीं 22 जून से समूचे राजस्थान बारिश की गतिविधियों में कमी होने लगेंगी. 26 जून से फिर शुरू होंगी प्री-मानसून एक्टिविटीज मौसम विभाग की मानें तो 26 जून से राजस्थान में एक बार फिर से प्री-मानसून एक्टिविटीज शुरू होने की संभावना है. हालांकि प्री-मानसून एक्टिविटीज के कम होने से प्रदेशवासियों को उमस परेशान कर सकती है. बेशक मानसून से पहले प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटीज ने गर्मी की खुमारी निकाल दी हो लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार मानसून की एंट्री में देरी हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते दो-तीन दिन से बारिश का दौर चल रहा है. रविवार को भी प्रदेश के इलाकों में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jaipur news, Rain alert, Rajasthan news, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 15:11 IST