राजस्थान में नेटवर्क फैला रही झारखंड की जामताड़ा गैंग पुलिस का बड़ा खुलासा
राजस्थान में नेटवर्क फैला रही झारखंड की जामताड़ा गैंग पुलिस का बड़ा खुलासा
Jaipur News: झारखंड के जामताड़ा के शातिर साइबर ठगों की नजर केवल राजस्थान के लोगों के रुपयों पर ही नहीं बल्कि यहां के युवकों पर भी है. वे राजस्थान के शेखावाटी के युवकों को अपने गैंग में शामिल कर उनको भी इस दलदल में घसीट रहे हैं.
जयपुर. झारखंड के जामताड़ा जिले में बैठकर साइबर ठगी करने वाले शातिर ठग अब राजस्थान में अपना नेटवर्क बढ़ा रहे हैं. विभिन्न फ्रॉड फोन कॉल्स के जरिए ऑनलाइन ठगी कर हजारों लाखों रुपये हड़पने वाले ये शातिर ठग अब राजस्थान खासकर शेखावाटी के युवकों को मोटे कमीशन का लालच देकर गैंग में शामिल कर रहे हैं. इनके जरिए क्रेडिट कार्डस की डिटेल हासिल करते हैं और फिर साइबर ठगी को अंजाम देते हैं. पिछले दिनों जयपुर एक महिला से हुई लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी के बाद सोढाला थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो पकड़े गए 4 ठगों से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क का खुलासा हुआ.
जयपुर कमिश्नरेट के सोडाला एसीपी योगेश चौधरी के मुताबिक हाल ही में इस गैंग में शामिल 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश सुरेश ओला को सोढाला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. पुलिस से बचने के लिए सीकर का रहने वाला सुरेश ओला जैसलमेर में फरारी काट रहा था. वह वहां पर सोलर प्लांट्स का ठेका लेने लग गया था. सोडाला थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह को जब इसकी सूचना मिली तो बाद में वहां से उसे गिरफ्तार किया गया.
यूं काम करती है ठगों की फ्रॉड चेन
शातिर ठग सुरेश ओला ने पूछताछ में बताया कि गैंग में पहले पकड़ा गया शुभम शर्मा उर्फ सन्नी जयपुर और सीकर समेत अन्य जिलों में भोले भाले लोगों को कमीशन में मोटी रकम देने का लालच देकर उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स हासिल करता है. इन डिटेल्स को शुभम और अन्य लड़के गैंग के सुरेश ओला और सीकर में बैठे सरगना को मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए उपलब्ध करवाते हैं.
ठगी की रकम का एक हिस्सा बतौर कमीशन देते हैं
पूछताछ में सामने आया कि इसके बाद सुरेश और सीकर में बैठा गैंग सरगना इन डिटेल्स को जामताड़ा में बैठे साइबर ठगों को भेजते हैं. इन्हीं क्रेडिट कार्ड के खातों में साइबर ठग हड़पी गई रकम को डलवाते हैं. इनमें से रकम का एक हिस्सा बतौर कमीशन राजस्थान में बैठे गैंग के साथी को बांट दिया जाता है. वहीं बाकी रकम को जामताड़ा में मौजूद साइबर ठगों को उनके बताए बैंक खाते में डाल दिया जाता है.
महिला के खाते से निकाले करीब 7 लाख रुपये
सोढाला में हवा सड़क पर रहने वाली महिला को मैसेज भेजकर जामताड़ा में मौजूद साइबर ठगों ने अलग अलग बार ऑनलाइन फ्रॉड कर करीब सात लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे. पीड़िता का कहना था कि उसने कभी भी ओटीपी नंबर या बैंक डिटेल्स किसी से शेयर नहीं किए थे. इसके बाद भी उनके खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो गया. तब सोढाला थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह ने जांच शुरू की तो राजस्थान के शेखावाटी अंचल और जामताड़ा में मौजूद साइबर फ्रॉड गैंग के गठजोड़ का खुलासा हुआ.
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 13:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed