7 साल में बना सक्सेसफुल बिजनेस: जयपुर का फाइबर पोर्ट स्टार्टअप
जयपुर के केशव कुमार ने 2018 में फाइबर पोर्ट का स्टार्टअप शुरू किया था. गार्डेनिंग में मिट्टी और सीमेंट के पोर्ट की सीमाओं को देखते हुए उन्होंने फाइबर पोर्ट तैयार किए. आज ये हल्के, टिकाऊ और किफायती पोर्ट बाजार में लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. बारिश हो या गर्मी, फाइबर पोर्ट की पूरे साल डिमांड रहती है.
