जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1500 पुलिसकर्मियों ने 3 घंटे में 400 जगह दी दबिश 246 बदमाश पकड़े
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1500 पुलिसकर्मियों ने 3 घंटे में 400 जगह दी दबिश 246 बदमाश पकड़े
जयपुर में बदमाशों में मची भगदड़: जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने बदमाशों की धरपकड़ के लिये रविवार को बड़ा अभियान चलाया. पुलिस के करीब 1500 अधिकारियों और जवानों ने महज तीन घंटे के भीतर बदमाशों (Miscreants) के लगभग 400 ठिकानों पर दबिशें दी. पुलिस ने इस दौरान 246 बदमाशों को पकड़ा. पूछताछ के बाद 159 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस (Jaipur Police) ने आपराधिक वारदातों में लिप्त करीब 400 बदमाशों के ठिकानों पर एकसाथ छापामारी उनमें हड़कंप मचा दिया. रविवार को अलसुबह करीब 5 बजे डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीमें गठित की गई। उसके बाद ये टीमें बदमाशों (Miscreants) पर टूट पड़ी. इस कार्रवाई में पुलिस ने 246 बदमाशों को पकड़ा. उन्हें पूछताछ के लिए थाने लेकर आया गया. इनमें से 159 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उनसे 32 से ज्यादा वाहन जब्त किए हैं. वहीं मादक पदार्थ और अवैध हथियार जब्त कर मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
जयपुर कमिश्नरेट के चारों जिलों में डीसीपी और एसीपी के निर्देशन में पुलिस की टीमों ने सुबह 6 बजे से 9 बजे तक 400 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी. इसके पहले पुलिस ने सभी थाना इलाकों के बदमाशों को चिन्हित किया. इनमें 19 बदमाशों की नई हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया भी शुरू की गई. सबसे ज्यादा नार्थ जिले में बदमाश पकड़े गए. पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में अफरातफरी मच गई. बदमाश पुलिस से बचने के लिये इधर-उधर भागदौड़ करने लग गये. लेकिन पुलिस की मजबूत घेराबंदी के आगे उनकी एक नहीं चल पाई.
जयपुर पूर्व जिले में 40 बदमाशों को पकड़ा गया
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि पुलिस ने दबिश से पहले ज्यादातर ऐसे बदमाशों को चिन्हित किया था जो कि चेन व पर्स स्नेचिंग, मादक पदार्थ तस्करी और अवैध हथियार तस्करी जैसे संगीन प्रकरणों में लिप्त हैं. पुलिस की छापामारी में सबसे ज्यादा बदमाशों को नार्थ जिले से पकड़ा गया. यहां 59 बदमाशों को पकड़ा गया. वहीं पूर्व जिले में 40, दक्षिण जिले में 47 और वेस्ट जिले में 13 बदमाशों को पकड़ा गया. पकड़े गये बदमाशों की अब डिटेल कुंडली खंगाली जा रही है.
बदमाशों को पैदल-पैदल ही थाने लाया गया
इस कार्रवाई में बदमाशों को उनके घर से पकड़ने के बाद पैदल पैदल पुलिस सुरक्षा में पुलिस थाने तक लाया गया ताकि उनके प्रति पब्लिक में बना डर खत्म किया जा सके. इससे पहले भी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बदमाशों तथा गैंगस्टर्स के खिलाफ गैंगस्टर क्लीन बोल्ड और चालानशुदा लुटेरों के खिलाफ अभियान चलाया जा चुका है. बदमाशों की दहशतगर्दी खत्म करने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ये अभियान चलाए जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Jaipur news, Jaipur police, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 07:16 IST