पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ अब आमजन QR code स्कैन करके भी दे सकेंगे धन राशि पढ़ें अपडेट
पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ अब आमजन QR code स्कैन करके भी दे सकेंगे धन राशि पढ़ें अपडेट
Jaipur News: राज्यपाल कलराज मिश्र ने हाल ही में सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में यह निर्देश दिए थे कि सैनिक कल्याण विभाग और अमलगमेटेड फण्ड के स्तर पर प्रभावी सूचना तंत्र का विकास किया जाए. इसके लिए अब सैनिक कल्याण मंत्री के दिशा-निर्देशन में एक माह का अभियान शुरू किया गया है, जो सात दिसंबर तक चलेगा.
हाइलाइट्सप्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर 4 दिसम्बर को साइकिल रैली निकली जाएगीअब पूर्व सैनिकों की सहायतार्थ आम जन डिजिटल रूप में कर सकेंगे आर्थिक सहयोग
जयपुर. सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा (Soldier Welfare Minister Rajendra Gudha) ने पूर्व सैनिकों की सहायतार्थ धन सहयोग के लिए अभियान की शुरुआत की. सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) से पहले प्रदेश में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की सहायता के लिए अब आमजन क्यूआर कोड (QR code) स्कैन कर डिजिटल रूप में धनराशि का सहयोग कर सकेंगे. आम नागरिकों द्वारा प्रदान की जाने वाली सहयोग राशि से पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं उनके आश्रितों की देखभाल के लिए प्रभावी स्तर पर कार्य किया जाएगा.
इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने सलाह देते हुए कहा कि इस तरह के अभियान शहीदों के अंतिम यात्रा के दौरान भी किए जाने चाहिए. ताकि देश के लिए जान देने वाले जांबाजों की अंतिम विदाई बेहद सम्मान और गौरव के साथ हो सके. उन्होंने बताया कि सैनिकों के कल्याण के लिए धनराशि एकत्र जाएगी. इसमें धन राशि देने पर इस बार आयकर में छूट मिलेगी. धनराशि के लिए क्यूआर कोड जनरेट किया गया है. एक माह के इस अभियान के दौरान 4 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली निकाली जाएगी.
जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे 4 दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मृतकों में 2 सगे भाई शामिल
एक माह का धन-संग्रह पर्व मनाये जाने की पहल
राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल ने बताया कि देशभर में 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. इस दिवस पर सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बांटकर पूर्व सैनिकों की सहायतार्थ धन संग्रह किया जाता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में इसी संदर्भ में 7 दिसम्बर 2022 से एक माह का धन-संग्रह पर्व मनाये जाने की पहल हुई है. इसके तहत राज्य के हरेक जिले में आमजन को प्रेरित कर पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ सहायता राशि एकत्रित की जाएगी.
सहायता के लिए क्यूआर कोड निर्मित किया
गौरतलब है कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने कुछ समय पहले ही सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में यह निर्देश दिए थे कि सैनिक कल्याण विभाग और अमलगमेटेड फण्ड के स्तर पर प्रभावी सूचना तंत्र का विकास किया जाए.ताकि शहीदों एवं पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता की जानकारी दूर-दराज के क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को अधिकाधिक हो सके. इसी संदर्भ में क्यूआर कोड निर्मित कर प्रदेश में यह पहल की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jaipur newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 18:09 IST