रेलवे आज भी चलाएगा 25 और स्पेशल ट्रेन आपको कहां जाना है देखें पूरी सूची
रेलवे आज भी चलाएगा 25 और स्पेशल ट्रेन आपको कहां जाना है देखें पूरी सूची
Festival Special Trains: रेलवे त्योहार मनाने घर आए लोगों को सुविधापूर्वक वापस काम पर लौटने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इस कड़ी में आज भी राजस्थान से जुड़ी 25 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इनमें सात ट्रेनें लंबी दूरी वाली शामिल हैं. देखें पूरी सूची और ट्रेनों का टाइम.
जयपुर. दिवाली मनाने के बाद कामकाज पर लौट रहे लोगों की भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे आज भी 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. इसके इनमें से अधिकतर ट्रेनें राजस्थान के विभिन्न शहरों से शुरू होगी और देश के अलग-अलग कोनो में जाएगी. अगर आपको भी कहीं जाना है तो इस खबर को पढे़ं. रेलवे ने शनिवार को भी फेस्टिवल स्पेशल 25 ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की थी. वहीं यात्री भार को देखते हुए कई जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं.
उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशकिरण के अनुसार रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए दर्जनों स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. दिवाली का त्योहार मनाने के बाद अब लोगों को कारोबार और नौकरी के सिलसिल में घर से वापस लौटना है. लिहाजा उनकी सुविधा के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
इनमें ट्रेनों में 7 लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं
इन स्पेशल ट्रेनों में 7 लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं. इनमें आज मुंबई, मऊ, रांची, पुणे और कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इनके अलावा हैदराबाद और गुवाहाटी के लिए आज दो स्पेशल ट्रेनें शेड्यूल्ड हैं. दिवाली के त्योहार पर इस बार यात्री भार में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. रेलवे छठ के लिए भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. यह मौसम राजस्थान में टूरिस्ट के लिए काफी मुफीद रहता है. लिहाजा इस समय पर्यटकों की भी काफी रेलमपेल रहती है.
आज ये 25 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
01. 09621, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन सुबह 06.35 बजे.
02. 04815 जोधपुर-मऊ स्पेशल ट्रेन शाम को 05.30 बजे.
03. 09619 मदार (अजमेर)-रांची स्पेशल ट्रेन दोपहर 01.50 बजे.
04. 04723 हिसार-हड़पसर स्पेशल ट्रेन सुबह 05.50 बजे.
05. 06182 भगत की कोठी (जोधपुर)-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन शाम को 07.30 बजे.
06. 05635, श्रीगंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन दोपहर 01.20 बजे.
07. 07116, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन दोपहर 03.20 बजे.
08. 09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल ट्रेन सुबह 06.15 बजे.
09. 09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन दोपहर 03.05 बजे.
10. 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन रात 11.45 बजे.
11. 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन दोपहर 01.05 बजे.
12. 04801, सीकर-जयपुर स्पेशल ट्रेन सुबह 06.15 बजे.
13. 04802, जयपुर-सीकर स्पेशल ट्रेन शाम को 07.25 बजे.
14. 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन सुबह 09.10 बजे.
15. 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन दोपहर 03.05 बजे.
16. 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल ट्रेन रात को 08.50 बजे.
17. 04854, लोहारू-सीकर स्पेशल ट्रेन सुबह 04.20 बजे.
18. 09639, मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल ट्रेन सुबह 04.30 बजे.
19. 09640, रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन दोपहर 01.20 बजे.
20. 04879, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल ट्रेन शाम को 05.15 बजे.
21. 04880, मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन सुबह 06.00 बजे.
22. 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन सुबह 11.40 बजे.
23. 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन दोपहर 03.00 बजे.
24. 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन सुबह 7.00 बजे.
25. 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन शाम को 04.05 बजे.
Tags: Festival Special Trains, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 07:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed