एक साथ गायब हुई 3 सगी बहनें 50 पुलिसकर्मी जुटे ढूंढने में झाड़ियों में मिली
एक साथ गायब हुई 3 सगी बहनें 50 पुलिसकर्मी जुटे ढूंढने में झाड़ियों में मिली
Jaipur News: राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम को तीन सगी मासूम बहनें अचानक घर लापता हो गई. एक साथ तीन लड़कियों के लापता होने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. करीब 50 पुलिसकर्मियों ने तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाकर इन आधी रात को तीनों बहनों को ढाई घंटे में ढूंढ निकाला.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर से तीन बहनें शुक्रवार शाम को एक साथ घर से गायब हो गईं. तीन बेटियों के एक साथ लापता हो जाने से उनके परिजनों के होश उड़ गए. देर रात बाद में इसकी सूचना जैसे ही पुलिस के पास पहुंची तो जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी हड़कंप मच गया. करीब 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तत्काल तीनों बहनों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने तीन बहनों को ढूंढ निकाला. तब जाकर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली. ये परिजनों की डांट से डरकर भाग गई थीं.
पुलिस के अनुसार शहर के हरमाड़ा थाना इलाके से तीन मासूम बहनें शुक्रवार शाम करीब सात बजे अचानक घर से अचानक गायब हो गईं. बेटियों को घर में नहीं देखकर पहले तो उनके परिजनों ने उनको इधर उधर तलाश किया. लेकिन तीनों बहनें जब कहीं नहीं मिली तो उनके परिजनों ने रात को करीब 12 बजे पुलिस को सूचित किया. तीन लड़कियों के एक साथ गायब हो जाने से पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया.
पुलिस ने ड्रेगन टॉर्च से इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली
आलाधिकारियों ने तत्काल तीनों मासूम बहनों को खोजने के लिए 50 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की टीमों का गठन कर सर्च ऑपरेशन चलाया. डीसीपी अमित कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरे ऑपरेशन की निगरानी की. सर्च ऑपरेशन में जिला स्पेशल टीम और डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया. पुलिस ने ड्रेगन टॉर्च से इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली.
परिजनों की डांट के कारण डरकर घर से निकल गई थी
करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को तीनों बहनों को ढूंढने में सफलता मिल गई. ये तीनों बहनें अपने घर से काफी दूरी पर झाड़ियों में छिपी हुई थी. पुलिस ने ड्रेगन लाइट इनको ढूंढ निकाला और बाद में परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने जब तीनों बहनों से घर छोड़ने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि वे परिजनों की डांट के कारण डरकर घर से निकल गई थी. बाद में डीसीपी अमित कुमार ने काउंसलिंग कर बच्चियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 13:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed