दिलजीत दोसांझ ने जयपुर में अलग अंदाज में किया सुबह का स्वागत

Diljit Dosanjh Jaipur Music Concert : म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए जयपुर पहुंचे दिलजीत दोसांझ ने अपनी पहली सुबह नाहरगढ़-जयगढ़ की पहाड़ियों में प्रकृति के नजदीक रहकर बिताई. यहां दिलजीत काफी खुश और कूल नजर आए. दिलजीत का कल जयपुर के जेईसीसी में म्यूजिक कॉन्सर्ट है.

दिलजीत दोसांझ ने जयपुर में अलग अंदाज में किया सुबह का स्वागत
जयपुर. युवा दिलों की धड़कन मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने जयपुर में होने वाले अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट से पहले आज सुबह शहर की वादियों को जी भरके देखा. दिलजीत का म्यूजिक कॉन्सर्ट रविवार को सीतापुरा में स्थित जेईसीसी में होगा. कॉन्सर्ट के लिए दिलजीत शुक्रवार को ही अपनी टीम के साथ जयपुर पहुंच गए थे. उसके बाद उन्होंने शनिवार को सुबह जयपुर की वादियों का आनंद लेने के साथ कबूतरों का दाना डाला. उन्होंने अपनी सुबह पिंकसिटी की पहाड़ियों में प्रकृति के करीब रहकर बिताई. जयपुर में दिलजीत के म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर उनके फैंस में जबर्दस्त उत्साह है. दोसांझ के इस कॉन्सर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का घेरा जबर्दस्त मजबूत रहेगा. इसके लिए कई लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब ढाई सौ बाउंसर्स को तैनात किया जाएगा. वहीं अन्य सुरक्षा व्यवस्था अलग से है. जेईसीसी की दर्शक क्षमता करीब 15 हजार है. यहां लगभग 3 हजार कार पार्किंग की जगह है. सूर्योदय देखने के साथ ही ध्यान लगाया इससे पहले शुक्रवार को दिलजीत का जयपुर पहुंचने पर राजस्थानी अंदाज में स्वागत सत्कार किया गया. दिलजीत के जयपुर पहुंचने की सूचना पर उनके प्रशसंको की भीड़ लग गई थी. दिलजीत एयरपोर्ट से सीधे ओबेरॉय राजविलास होटल पहुंचे. जयपुर पहुंचकर दिलजीत काफी खुश नजर आए. उसके बाद शनिवार को सुबह वे नाहरगढ़ की पहाड़ियों में गए. वहां उन्होंने सूर्योदय देखने के साथ ही ध्यान लगाया. महलों की खूबसूरती के कायल हुए दिलजीत जयपुर के पहाड़ों और महलों की खूबसूरती के कायल हुए दिलजीत ने आमेर महल के सामने कबूतरों को दाना डाला. वहां दिलजीत को देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ लग गई. दिलजीत ने भी उनको निराश नहीं किया और उनसे हाय हैल्लो किया. प्रकृति की गोद में बिताई जयपुर की सुबह की रील दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है. Tags: Diljit Dosanjh, Music FestivalFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 15:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed