जयपुर में घातक विस्फोटक सामग्री की बड़ी खेप बरामद घर को ही बना रखा था गोदाम चौंक गई पुलिस

जयपुर में घातक विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद: जयपुर (Jaipur) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एक घर से अवैध विस्फोटक समाग्री का बड़ा जखीरा (Dangerous explosive material) बरामद कर दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने काफी समय से अपने घर को ही विस्फोटक सामग्री का गोदाम बना रखा था. पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

जयपुर में घातक विस्फोटक सामग्री की बड़ी खेप बरामद घर को ही बना रखा था गोदाम चौंक गई पुलिस
हाइलाइट्सजयपुर के हरमाड़ा इलाके के मकान में मिला विस्फोटक82 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट और जिलेटिन की 2095 छड़ें बरामदविस्फोटक पत्थर की खदानों में ब्लास्टिंग करने के लिये रखा हुआ था विष्णु शर्मा.  जयपुर. राजधानी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) की क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध विस्फोटक सामग्री (Illegal explosive material) का बड़ा जखीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जयपुर में वेस्ट जिले के हरमाड़ा इलाके में रिहायशी मकान में दबिश देकर इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी भाई हैं. आरोपी पिछले करीब दो साल से अवैध विस्फोटक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने का काम कर रहे थे. आरोपियों ने अपने घर को ही अवैध विस्फोटक सामग्री का ठिकाना बना रखा था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस आरोपियों के संपर्कों सूत्रों को खंगाल कर उनकी तह तक जाने का प्रयास कर रही है. जयपुर पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 82 क्विंटल 64 किलो अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन की 2095 छड़ें, 3250 मीटर फ्यूज वायर और 1600 से ज्यादा डेटोनेटर बरामद किए हैं. रिहायशी कॉलोनी में अवैध विस्फोटक सामग्री के गोदाम का पता चलने पर स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया. पुलिस कार्रवाई के दौरान वहां काफी भीड़ एकत्र हो गई. आरोपी अवैध विस्फोटक पदार्थ के कारोबारी हैं हरमाड़ा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी गोपाललाल और उसका भाई कालूराम है. सीएसटी के कांस्टेबल अनिल कुमार और विकास कुमार को सूचना मिली थी कि कालूराम तथा गोपाललाल अवैध विस्फोटक पदार्थ के कारोबारी हैं. उन्होंने अपने घर में ही अवैध विस्फोटक सामग्री का गोदाम बना रखे हैं. इस पर पुलिस ने रविवार को आरोपियों के घर में दबिश दी. वहां गोदाम से भारी अवैध विस्फोटक सामान भरा हुआ था. दुर्घटना होती तो भारी नुकसान हो सकता था प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सीकर जिले के नीमकाथाना निवासी जगदीश सिंह ने उनको विस्फोटकों का जखीरा भेजा था. इस विस्फोटक सामग्री को जयपुर में पत्थर की खदानों में ब्लास्टिंग करने के काम लाया जा रहा था. ये लोग अमोनियम नाइट्रेट के 50 किलो के एक कट्‌टे को 7300 रुपये में खरीदकर 15 हजार रुपये तक बेच रहे थे. वहीं अन्य विस्फोटक सामग्री को बेचकर भी 30 प्रतिशत तक मुनाफा कमा रहे थे. इनके पास लाइसेंस भी नहीं था. अगर कोई दुर्घटना होती तो भारी नुकसान हो सकता था. समय रहते पुलिस को पता चल जाने से कोई बड़ी अप्रिय घटना होने से बच गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 08:25 IST