राजस्थान में ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में मचा घमासान इस्तीफों की बयार! जानें सच
राजस्थान में ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में मचा घमासान इस्तीफों की बयार! जानें सच
Jaipur News: राजस्थान में फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने का मामला जबर्दस्त तरीके से गरमाया हुआ है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्राचार्य और अधीक्षक समेत आरयूएचएस के वीसी से इस्तीफा मांग लिया है.
जयपुर. राजस्थान में फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में अब सरकार ने सख्त रूख अपना लिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की ओर से एमएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा, एमएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा और आरयूएचएस के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी से इस्तीफा मांगा गया है. इस पूरे मामले को लेकर आज जबर्दस्त गहमागहमी हो रही है.
वहीं इस मामले में एमएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने कहा कि उन्हें तो इस्तीफे मांगने की सूचना मीडिया से मिली है. उन्होंने कहा कि मैंने ने तो 3 महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया था. अभी मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है. लेकिन सरकार जिस बात के लिए कह रही है उसके लिए हमें भी मंजूर होना चाहिए. शर्मा ने कहा कि जैसा सरकार चाहेगी वैसा ही होगा. सरकार जो भी निर्णय लेती है वो जनहित का होता है.
इस्तीफा नहीं देने पर सरकार कर सकती है सख्त कार्रवाई
उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो आरयूएचएस के वीसी की ओर से इस्तीफा नहीं देने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. राज्य सरकार बर्खास्त करने तक की कार्रवाई कर सकती है. एमएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा के आज इस्तीफा देने की संभावना जताई जा रही है. इस्तीफा मांगने की जानकारी मिलते ही डॉ. बगरहट्टा ने प्राचार्य की सुविधाएं लेना बंद कर दिया है. वे आज सरकारी वाहन की बजाय निजी वाहन से अस्पताल आए. वहीं पूर्व निर्धारित प्रस्तावित बैठकों से भी उन्होंने दूरी बना रखी है. बहरहाल इस्तीफों के लेकर सस्पेंस बरकरार है. मेडिकल विभाग में हलचल तेज हो रखी है.
ऑर्गन ट्रांसप्लांट का यह मामला देशभर में छाया हुआ है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट का यह मामला देशभर में छाया हुआ है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हाल ही में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इस पर कड़ा रवैया अपनाया तो इसको लेकर हलचल तेज हो गई. दरअसल हरियाणा में सीएम फ्लाइंग पुलिस ने इस किडनी रैकेट बीते माह खुलासा किया था. इसमें सामने आया था कि एक बांग्लादेशी युवक की जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल लाकर उसकी किडनी निकाली गई थी. फिर मरीज गुरुग्राम की होटल में शिफ्ट कर दिया गया था. उसके बाद जैसे-जैसे मामले की परतें खुलती गई वैसै-वैसे चौंकाने वाले खुलासे होते गए.
Tags: Jaipur news, Organ transplant, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 15:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed