ये प्यार मोहब्बत नहीं हुस्न का जाल है संभलकर नहीं रहे तो हो जाओगे कंगाल

Jaipur News : जयपुर पुलिस ने एक और हनी ट्रेप गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग ने पिछले दिनों धनाढ्य युवक को अपने जाल में फंसाकर उससे 25 लाख रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य गुर्गों को गिरफ्तार किया है. जानें यह गैंग कैसे काम करती है.

ये प्यार मोहब्बत नहीं हुस्न का जाल है संभलकर नहीं रहे तो हो जाओगे कंगाल
विष्णु शर्मा. जयपुर. राजस्थान में लगातार हनी ट्रैप के केसेज सामने आ रहे हैं. पुलिस एक के बाद एक ऐसी गैंग को पकड़कर उनका पर्दाफाश कर रही है. उसके बावजूद लोग हुस्न के इस फेक जाल में फंसते जा रहे हैं. जयपुर पुलिस ने एक बार फिर से हनी ट्रैप करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा कर उसमें शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश धनाढ्य लोगों पर नजर रखते हैं और फिर उनकी लड़कियों से दोस्ती करवाकर किडनैप और लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं. जयपुर एसीपी विनोद शर्मा के सुपरविजन में इस गैंग के दो मुख्य बदमाशों को रामनगरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक बदमाश हमेंत मीणा अलवर का रहने वाला है. वहीं दूसरा सौरभ मीणा दौसा का रहने वाला है. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उनके वारदात के तरीकों का खुलासा हुआ. ये अपनी गैंग में लड़की को शामिल करके रखते हैं. ये उस लड़की के जरिए पैसे वाले लड़कों को टारगेट करते हैं. इन्होंने हाल ही में जयपुर में एक युवक को हनी ट्रैप में उससे 25 लाख रुपये लूटे थे. जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें… आरोपियों के खिलाफ 26 दिसंबर को दर्ज हुआ था केस ये पहले अपने गैंग की लड़की की सोशल मीडिया के जरिये लड़कों की दोस्ती करवाते हैं. शिकार फंसने के बाद लड़की टारगेटेड लड़के से प्यार का नाटक करती है. उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उसे एक निश्चित ठिकाने पर मिलने के लिए बुलाते हैं. फिर उसे बंधक बनाकर मारपीट कर वहीं रुपये ऐंठ लेते हैं. अगर वहां रुपये नहीं मिलते हैं तो फिर उसका किडनैप कर फिरौती मांगते हैं या फिर उसके अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए उसे ब्लेकमेल करते हैं. हाल ही में 26 दिसंबर को रवीना नाम की लड़की और उसकी गैंग के खिलाफ हनी ट्रैप का यह केस दर्ज किया गया था. उसके बाद पुलिस आरोपियों को ढूंढने में जुटी थी. कातिल हसीनाओं के हुस्न के जाल में फंसे कई धन्ना सेठ, वीडियो सामने आए तो रह गए सन्न, भागकर पहुंचे पुलिस के पास राजसमंद पुलिस ने भी एक गैंग दबोची है पुलिस आरोपियों से और पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में इस तरह के और भी केसेज का खुलासा होने की संभावना है. राजस्थान में इस तरह की एक नहीं बल्कि कई गैंग सक्रिय हैं जो धन्ना सेठों और उनके जवान लड़कों को टारगेट उन्हें अपने जाल में फंसाती हैं. बाद में उनके अश्लील वीडियो और फोटो खींचकर उन्हें ब्लेकमेल कर मोटी रकम ऐंठते हैं. हाल ही में राजस्थान की राजसमंद पुलिस ने भी ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने उस गैंग की तीन लड़कियों और चार लड़कों को दबोचा है. Tags: Big crime, Big news, Crime News, Honey TrapFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 14:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed