गहलोत के क्षेत्र जोधपुर में BJP साधेगी OBC को नड्डा और शाह देंगे जीत का मंत्र पढ़ें पूरा प्लान

BJP new strategy for Rajasthan: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृहक्षेत्र जोधपुर संभाग में पार्टी को मजबूत करने के लिये बीजेपी जल्द ही दो बड़े आयोजन करने जा रही है. यहां पार्टी ओबीसी वर्ग पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिये दो सम्मेलनों का आयोजन करेगी. इनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. पढ़ें पूरा प्लान.

गहलोत के क्षेत्र जोधपुर में BJP साधेगी OBC को नड्डा और शाह देंगे जीत का मंत्र पढ़ें पूरा प्लान
जयपुर. विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुटी बीजेपी (BJP) सितंबर के पहले सप्ताह में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए जोधपुर संभाग में दो बड़े आयोजन करने जा रही है. ये आयोजन 8 से 10 सितंबर तक होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले यानी जोधपुर में पहले ओबीसी मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक होगी. उसके बाद जोधपुर संभाग के छह जिलों के बूथ अध्यक्षों से लेकर संभाग के पदाधिकारियों का सम्मेलन होगा. ओबीसी मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. वहीं बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह संगठन को मजबूत करने का मंत्र देंगे. इसके अलावा जैसलमेर बीजेपी इकाई की ओर से पोकरण से रामदेवरा तक 6 सितंबर को पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष से लेकर जोधपुर संभाग के दोनों केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. बीजेपी ओबीसी मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 8 सितंबर से शुरू होगी. ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण को हाल ही में पार्टी के संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है. यह बैठक उनकी देखरेख में होगी. इस बैठक में ओबीसी वोट बैंक को किस तरह से पार्टी के पक्ष में किया जाए इस पर मंथन होगा. वहीं ओबीसी वर्ग के लिए चलाई गई केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार पर चर्चा होगी. जानकारी के अनुसार इसमें ओबीसी मोर्चा की ओर से ओबीसी जातियों के जुड़ाव के लिये टाइम बाउंड कार्यक्रम चलाये जाने पर भी चर्चा की जायेगी. 10 सितंबर को जोधपुर में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों का होगा सम्मेलन 10 सितंबर को जोधपुर संभाग की 33 विधानसभा सीटों के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसे केन्द्रीय मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन के लिये बताया जा रहा है कि बूथ अध्यक्ष से लेकर ऊपर की इकाई के लगभग 18 से 20 हजार के पदाधिकारी शामिल होंगे. उन्हें पार्टी की जोधपुर संभाग में स्थिति मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. पिछले चुनाव में बीजेपी 33 सीटों में से केवल 14 ही जीत पाई थी विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी जोधपुर संभाग की 33 सीटों में से केवल 14 पर ही फतह हासिल कर पाई थी. जोधपुर जिले की दस विधानसभा सीटों की बात की जाए तो बीजेपी को यहां पर करारी हार का सामना करना पड़ा था. उसे केवल दो सीट लेकर ही संतुष्ट होना पड़ा. उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनावों में जोधपुर की सीट बीजेपी ने फतह की थी. ऐसे में जोधपुर संभाग की 33 सीटों पर पार्टी चाहती है कि ओबीसी वोट बैंक का साधा जाए ताकि अगले चुनाव में फतह हासिल की जा सके. जोधपुर ,बाड़मेर और जैसलमेर में रहा था सबसे खराब प्रदर्शन जोधपुर संभाग के छह जिलों में से जोधपुर ,बाड़मेर और जैसलमेर इन तीन जिलों में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इन तीन जिलों की कुल 18 सीटों में बीजेपी को केवल तीन ही सीटें मिल पाई थी. इन तीनों जिलों में ओबीसी का बड़ा वोट बैंक हैं. इसमें जाट, विश्नोई, माली, रावणा राजपूत, कलवी, कुम्हार और सिरवी जातियां आती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amit shah, Ashok gehlot, BJP, Jaipur news, Jodhpur News, Jp nadda, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 08:25 IST