नहीं थम रहा मरनेवालों का सिलसिला जहरीली शराब पीने से अब तक 48 परिवार उजड़े
नहीं थम रहा मरनेवालों का सिलसिला जहरीली शराब पीने से अब तक 48 परिवार उजड़े
Tamil Nadu Liquor Death: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कल्लाकुरिची शराब घटना पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए राज्य विधानसभा में कहा कि कुल 164 प्रभावित व्यक्तियों में से 117 का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है और 48 की मौत हो गई है.
चेन्नई/पुडुचेरी. तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में अवैध देशी शराब पीने से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 48 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मृतकों में 3 महिलाएं और एक ‘ट्रांसजेंडर’ शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने पुडुचेरी में विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों से मिलने के बाद संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में से 25 की मौत कल्लाकुरिचि सरकारी अस्पताल में, तीन की पुडुचेरी के जेआईपीएमईआर में, 16 की सलेम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में और चार की मौत विलुप्पुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई.
मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा कि नौ महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर सहित 168 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मंत्री ने पुडुचेरी में संवाददाताओं को बताया कि अवैध शराब के सेवन के कारण प्रभावित लोगों की सही संख्या का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के लिए स्वास्थ्य उपनिदेशक के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम गठित की गई है.
इस बीच तमिलनाडु सरकार को अवैध देशी शराब के पीने से लोगों की मौत की घटनाओं पर फटकार लगाते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने उसे राज्य में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए उठाए गए कदमों पर एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.
न्यायमूर्ति डी कृष्णकुमार और न्यायमूर्ति के कुमारेश बाबू की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 26 जून तय की है. पीठ ने मौखिक रूप से कहा कि यह मामला लोगों के जीवन से जुड़ा है और इसलिए अदालत जानना चाहती है कि अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने क्या कार्रवाई की और पिछले एक साल में राज्य में कितने मामले दर्ज किए गए.
Tags: Chennai news, Tamil naduFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 23:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed