तबादलों से बैन क्या हटा गुलजार हो गए मंत्रियों के बंगले आगे बढ़ सकती है डेट!
तबादलों से बैन क्या हटा गुलजार हो गए मंत्रियों के बंगले आगे बढ़ सकती है डेट!
Jaipur News : भजनलाल सरकार तबादलों पर से हटाए गए बैन को 3 से पांच दिन तक के लिए और बढ़ा सकती है. इस पर मंथन चल रहा है. इस बीच तबादलों को लेकर जयपुर में मंत्रियों और विधायकों के बंगलों पर कर्मचारियों तथा अधिकारियों की जोरदार भीड़ उमड़ी हुई है.