Rajasthan: खनन माफियाओं की दबंगई DFO और उनकी टीम पर किया पथराव जब्त ट्रॉली छुड़ा ले गये

Mining mafia attacked on DFO fatally in Dholpur: राजस्थान के धौलपुर में खनन माफियाओं ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गये डीएफओ और वन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. बेखौफ खनन माफिया वन विभाग की ओर से जब्त की गई ट्रेक्टर ट्रॉली को छुड़ा ले गये. पथराव (Stone pelting) में कर्मचारियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई.

Rajasthan: खनन माफियाओं की दबंगई DFO और उनकी टीम पर किया पथराव जब्त ट्रॉली छुड़ा ले गये
हरवीर शर्मा. धौलपुर. राजस्थान में खनन माफियाओं (Mining mafia) के खिलाफ चल रहे अभियान के बावजूद उनके हौंसले बुलंद हैं. धौलपुर शहर सदर थाना इलाके में रविवार को केसर खदान में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गये डीएफओ पर माफियाओं के कारिंदों ने पथराव (Attack on DFO) कर दिया. हमले में डीएफओ बाल-बाल बच गये. लेकिन माफियाओं ने पत्थरों से उनकी गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं कब्जे में ली गई ट्रैक्टर ट्रॉली को माफिया छुड़ाकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. चंबल अभ्यारण्य सवाई माधोपुर डीएफओ अनिल कुमार यादव ने बताया कि रविवार को सदर थाना इलाके के केसर बाग पत्थर खदान में अवैध खनन की सूचना मिली थी. इस पर वे वन विभाग की टीम को साथ लेकर मौके पर गए. खदान क्षेत्र में 10 से 15 ट्रैक्टर ट्रॉली में खनन माफिया पत्थरों का लदान कर रहे थे. वन विभाग की टीम को देख खनन माफिया मौके से भागने लगे. कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने खनन माफियाओं की एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया. कर्मचारियों ने इधर-उधर भागकर बचाई जान इसी दौरान 1 दर्जन से अधिक खनन माफिया लामबंद होकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने वन विभाग टीम पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंकने शुरू कर दिये. वन विभाग के कर्मचारियों ने इधर उधर भागकर और छिपकर अपनी जान बचाई. माफियाओं ने पथराव कर सरकारी गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद खनन माफिया जब्तशुदा ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाकर मौके से फरार हो गए. उसके बाद घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी गई. आरोपी हुए फरार, पुलिस जुटी तलाश में सूचना पर सदर थानाप्रभारी नरेश पोसवाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक खनन माफिया जंगलों में फरार हो गए. पुलिस की टीम अब खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिए लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. लेकिन अभी तक खनन माफिया पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. धौलपुर में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बेखौफ खनन माफिया उनके खिलाफ कार्रवाई करने गई सरकारी मशीनरी पर हमला कर चुकी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Dholpur news, Illegal Mining, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 07:49 IST