सरदारशहर उपचुनाव: कांग्रेस ने खेला सहानुभूति का कार्ड भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल को थमाया टिकट

Sardarshahar assembly by-election update: चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने यहां भी सहानुभूति का कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा (Anil Sharma) को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक अशोक पींचा को चुनाव मैदान में उतारा है.

सरदारशहर उपचुनाव: कांग्रेस ने खेला सहानुभूति का कार्ड भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल को थमाया टिकट
हाइलाइट्ससरदारशहर विधानसभा उपचुनाव अपडेटकांग्रेस ने अनिल शर्मा को बनाया अपना प्रत्याशीबीजेपी अशोक पींचा को पहले ही कर चुकी है अपना प्रत्याशी घोषित जयपुर. सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव (Sardarshahar assembly by-election) में भी कांग्रेस ने एक फिर से सहानुभूति का कार्ड खेला है. कांग्रेस ने यहां से दिवंगत विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा (Anil Sharma) को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अनिल शर्मा अभी राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड (EWS) के चैयरमेन हैं. उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी प्राप्त है. अनिल शर्मा सितंबर में ही पीसीसी सदस्य निर्वाचित हुए थे. वे राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. अनिल शर्मा 17 सितम्बर को नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी में यहां से पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. बीजेपी ने अपने पूर्व विधाक अशोक पींचा को टिकट दिया है. अनिल शर्मा सरदारशहर की राजनीति में नए नहीं हैं. वे सन् 1995 में सरदारशहर नगरपालिका के चैयरमेन बन गए थे. साल 2000 तक वे इस पद पर रहे. इसके बाद साल 2000 से लेकर साल 2018 तक वे सरदारशहर कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष रहे. इसके बाद उन्होंने सरदारशहर के अलावा प्रदेश की राजनीति में भी अपना कदम रखा. वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2022 तक वे प्रदेश कांग्रेस के शहरी निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. इसके बाद उन्हें गहलोत सरकार ने राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड (EWS) का चैयरमेन बनाया. अनिल शर्मा वर्ष 2022 में वे पीसीसी सदस्य निर्वाचित हुए. सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र चूरू जिले में है. पिछले उपचुनावों में सहानुभूति की लहर ने किया था काम दरअसल अशोक गहलोत सरकार अपने इस शासनकाल में अब तक 7 उपचुनाव लड़ चुकी है. इसमें से 5 में कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं 1 सीट बीजेपी और 1 सीट रालोपा ने जीती है. इनमें से 5 सीटें सीटिंग एमएलए के निधन के कारण खाली हुई थी. यहां सहानुभूति की लहर ने पूरा काम किया. सुजानगढ़, सहाड़ा और वल्लभनगर में कांग्रेस ने दिवंगत विधायक के परिवार से टिकट दिया. ये तीनों सीटें कांग्रेस ने जीती थी. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Kota News | व्यापारी को धमकी देने के मामले में आया नया मोड़, दुसरे पक्ष ने Social Media पर दी सफाई Dausa News | रुपयों से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, जांच में जुटी Police | Latest Hindi News राजस्थान: 2 बीघा जमीन के लिए महिलाओं के साथ दरिंदगी, मारपीट कर 1 के गुप्तांगों में डाली मिर्ची! Rajasthan में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को बड़ा झटका, तबादलों के लिए करना पड़ेगा इतंजार | Hindi News Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan जोधपुर के मंडोर उद्यान में होगा 3D लाइट एंड साउंड शो, गौरवशाली इतिहास की मिलेगी जानकारी Bullet 100 | देखिए Rajasthan की अब तक की बड़ी खबरें | Rajasthan Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Jaipur News | 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार, गंभीर रूप से घायलों में एक ने तोड़ा दम | Latest News Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Rajasthan University में CM Ashok Gehlot कर रहे डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण | Latest News Famous sweet: राजस्थान की वो मिठाई जो राजाओं के महल में भी खाई जाती थी, 300 साल पुरानी दुकान राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर बीजेपी ने प्रयोग किया था लेकिन हार गई दूसरी तरफ उपचुनाव वाली 2 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. इनमें राजसमंद सीट पर बीजेपी ने किरण माहेश्वरी के निधन के उनकी बेटी दीप्ति माहेश्वरी को टिकट दिया था. वो चुनाव जीत गईं. वहीं धरियावाद में बीजेपी ने दिवंगत विधायक गौत्तमलाल मीणा के परिवार से टिकट नहीं देकर खेत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था. नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस ने यह उपचुनाव जीता और बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी. सरदारशहर सीट से लंबे समय तक विधायक रहे पंडित भंवरलाल शर्मा का पिछले दिनों बीमारी के कारण निधन हो गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 13:29 IST