UP Tourism: पर्यटकों के लिए खुले पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दरवाजे चूका बीच दिला रहा गोवा की याद
UP Tourism: पर्यटकों के लिए खुले पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दरवाजे चूका बीच दिला रहा गोवा की याद
Pilibhit Tiger Reserve: पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरू हो गया है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित शारदा सागर डैम के किनारे चूका बीच बना है. यह बीच हुबहू किसी समुद्र तट जैसा नजर आता है.
रिपोर्ट- सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 15 नवम्बर से शुरू हो गया है. दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानियों को टाइगर, भालू, हिरण जैसे तमाम वन्यजीवों के दीदार होते हैं. साथ ही साथ जंगल में इको टूरिजम की दृष्टि से कई अन्य पर्यटन स्थल भी मौजूद हैं. इस रिपोर्ट में जानिए कि इस साल पीलीभीत आने वाले पर्यटकों के लिए क्या खास रहने वाला है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के खूबसूरत जंगलों के बीच कई किलोमीटर में फैला शारदा सागर जलाशय मौजूद है. चूका बीच पर आने वाले पर्यटक इस खूबसूरत डैम में बोट सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. बोटिंग के लिहाज से इस साल चूका बीच पर एक जेट्टी का निर्माण भी कराया गया है.
यूपी का गोवा है चूका बीच
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित शारदा सागर डैम के किनारे चूका बीच बना है. यह बीच हुबहू किसी समुद्र तट जैसा नजर आता है. जंगल के बीचोंबीच होने के कारण चूका स्पॉट अपने अपने आप में बेहद अनूठा बन जाता है. पर्यटकों के लिए बीच पर ही बंबू हट, ट्री हट, वॉटर हट, जैसी तमाम हटें बनाई गई हैं. इन हटों में ठहर कर सैलानी प्रकृति के सुंदर नजारे ले सकते हैं.
ऐसे करें बुकिंग
पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानी टाइगर सफारी व ठहरने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ऑफिशियल वेबसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ पर जा कर बुकिंग कर सकते हैं. सफारी की ऑफलाइन बुकिंग के लिए पर्यटक पीलीभीत के नेहरू पार्क जा सकते हैं.
पर्यटन सत्र की शुरुआत पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस साल सैलानियों को बेहतर अनुभव देने के लिए कई नए कार्य कराए गए हैं. इसके साथ ही साथ टाइगर सफारी के लिए गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. उम्मीद है इस पर्यटन सत्र बड़ी संख्या में सैलानी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Pilibhit news, UP news, UP TourismFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 13:30 IST