Rajasthan: घर में लड़की जन्मी तो दादा हो गये नाराज पहले जमकर पी शराब फिर किया सुसाइड जानें वजह

Churu Crime News: राजस्थान के चूरू जिले में एक बुजुर्ग ने महज इसलिये जहर खाकर जान (Suicide) दे दी क्योंकि उसके घर में बेटी ने जन्म लिया था. मृतक के परिजनों के मुताबिक उसने पोते की उम्मीद पाल रखी थी. लेकिन उम्मीद पूरी नहीं होने पर उसने अपनी जान दे दी. परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है.

Rajasthan: घर में लड़की जन्मी तो दादा हो गये नाराज पहले जमकर पी शराब फिर किया सुसाइड जानें वजह
हाइलाइट्सचूरू जिले के घणाउं गांव का है मामलापरिजनों ने पुलिस कार्रवाई से किया इनकार चूरू. राजस्थान में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारों के बावजूद आज भी बेटा और बेटी का फर्क मिट नहीं पाया है. राजस्थान समेत देशभर में जहां बेटियों (Daughters) को आगे बढ़ाने के लिये तमाम तरह के प्रयास हो रहे हैं, वहीं कुछ लोग बेटियों के जन्म से खुश नहीं है. इसकी बानगी हाल ही में राजस्थान के चूरू (Churu) जिले में देखने को मिली. यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने महज इसलिये जहर खाकर जान दे दी क्योंकि उनके घर में लगातार दूसरी बार पोती (लड़की) ने जन्म लिया था. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के घणाउं गांव से जुड़ा हुआ है. घणाउं निवासी 50 वर्षीय रामकुमार बाजीगर ने मंगलवार को खेत पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. रामकुमार के बेटे रणवीर ने बताया कि उसके भाई मुकेश की शादी वर्ष 2019 में हुई थी. शादी के बाद उनके पहली लड़की हुई थी. इससे उसके पिता नाराज रहने लगे. मुकेश की पत्नी जब दूसरी गर्भवती हुई तो उन्होंने पोते की आस पाल रखी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम मंगलवार सुबह करीब पांच बजे डिलीवरी हुई. लेकिन दूसरी बार भी लड़की पैदा हुई. यह बात रामकुमार को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पोती के जन्म के ढाई घंटे बाद पहले तो गुस्से में आकर शराब पी. बाद में खेत में जाकर कीटनाशक खा लिया. इसकी सूचना मिलने पर परिजन रामकुमार को तत्काल जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां उसने इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस वहां पहुंची और मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली. परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार दिया. पिछले दिनों कांटों में मिली थी नवजात कन्या उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लड़कियों के प्रति अभी भी कई लोग दोहरे मापदंड अपनाते हैं. कई बार लड़की होने से उसे फेंक दिया जाता है या फिर मार दिया जाता है. राजस्थान के विभिन्न इलाकों से ये खबर आये दिन सामने आती रहती हैं. चूरू जिले में पिछले दिनों ही एक नवजात लड़की को बारिश के दौरान कांटों में फेंक दिया गया था. लेकिन मासूम के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसे बचा लिया था. बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news, Suicide CaseFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 09:43 IST