साधुओं की भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली को बचाने की मुहिम 84 कोसीय परिक्रमा यहीं से गुजरती है
साधुओं की भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली को बचाने की मुहिम 84 कोसीय परिक्रमा यहीं से गुजरती है
भरतपुर में स्थित है भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली: भरतपुर (Bharatpur) के डीग इलाके मेंं स्थित भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली को बचाने के लिये स्थानीय साधु-संतों की ओर किये जा रहे आंदोलन (Movement of Sadhus) की सुर्खियां अब राजस्थान की सीमाओं को लांघ गई है. यहां आंदोलनरत एक साधु की ओर से किये गये आत्मदाह के प्रयास के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस इलाके से प्रसिद्ध 84 कोसीय परिक्रमा गुजरती है. जानिये क्या महत्व है 84 कोसीय परिक्रमा का और यह कहां से कहां तक फैली है.
दीपक पुरी.
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में स्थित भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली इलाके में खनन रोकने को लेकर आंदोलनरत साधुओं (Movement of Sadhus) में एक साधु की ओर से किये गये आत्मदाह के प्रयास के बाद यह मामला राजस्थान की सीमाओं को लांघ गया है. आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु की नाजुक बनी हुई हालात से गहलोत सरकार चिंतित है. दरअसल भरतपुर जिले में साधु-संत जिस इलाके को वैध और अवैध सभी तरह के खनन से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं उसका बड़ा धार्मिक महत्व है. इसी धार्मिक महत्व के चलते साधु संत इसमें खनन प्रक्रिया रोककर इसे वन क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं. इसी इलाके से देशभर में प्रसिद्ध ब्रज की 84 कोसीय परिक्रमा का मार्ग भी निकलता है.
जानकारों के अनुसार ब्रज भूमि भगवान श्रीकृष्ण एवं उनकी शक्ति राधा रानी की लीला भूमि है. यह चौरासी कोस की परिधि में फैली हुई है. यहां पर राधा-कृष्ण ने कई चमत्कारिक लीलाएं की हैं. सभी लीलाएं यहां के पर्वतों, कुण्डों, वनों और यमुना तट आदि पर की गई हैं. पुराणों में ब्रज भूमि की महिमा का विस्तार से वर्णन किया गया है. ऐसा माना जाता है कि राधा-कृष्ण ब्रज में आज भी नित्य विराजते हैं. उनके दर्शन के निमित्त भारत के समस्त तीर्थ यहां विराजमान हैं. सालभर के दौरान यहां असंख्य तीर्थ यात्री आते रहते हैं.
84 कोसीय परिक्रमा क्षेत्र में आता है डीग और कामां इलाका
प्रसिद्ध ब्रज 84 कोसीय परिक्रमा ज्यादातर यूपी से होकर गुजरती है. लेकिन इसका कुछ हिस्सा भरतपुर के डीग और कामां इलाके में आता है. इसी तरह से गोवर्धन की छोटी 7 कोसी परिक्रमा अधिकतर उत्तर प्रदेश से होकर गुजरती है, लेकिन अंत में यह राजस्थान के पूचरी का लोठा तक पहुंचती है. पूरा भरतपुर राजस्थान में ब्रज भाषा और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है.
84 कोसीय परिक्रमा इन राज्यों में फैली है
ब्रज 84 कोसीय परिक्रमा में उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के अलावा हरियाणा के फरीदाबाद जिले की होडल तहसील और राजस्थान के भरतपुर जिले की डीग और कामां तहसील का पूरा क्षेत्र आता है. गोवर्धन परिक्रमा क्षेत्र और आदिबद्री इलाका भी इसमें शुमार है. इसे भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली माना जाता है. आदिबद्री पर्वत इलाके में करीब 25 से अधिक खानों का आवंटन है और यहां खनन होता है. साधु संत इसे ही बंद करने की मांग कर रहे हैं. इस 84 कोसीय परिक्रमा परीधि के अंदर 1300 से अधिक गांव शामिल हैं. इनमें करीब 1000 सरोवर, 48 वन और 24 कदम्ब खण्डियों समेत कई पहाड़, यमुना घाट तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थल शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bharatpur News, Lord krishna, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 17:04 IST