रेगिस्तान में चंदन की खुशबू! बंजर रेत में में उगा डाला सोना

बाड़मेर के भीमड़ा गांव में डॉ. जोगेश चौधरी ने थार रेगिस्तान की रेत में चंदन की खेती कर इतिहास रच दिया है. 18 बीघा जमीन पर 900 चंदन के पौधों का बागान, केजरीना, खेजड़ी, आंवला और नींबू के सहायक पौधों के साथ तैयार किया गया. इसके लिए ड्रिप सिंचाई और वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल कर इस बागान से लाखों की कमाई की जा रही है.

रेगिस्तान में चंदन की खुशबू! बंजर रेत में में उगा डाला सोना