CM नीतीश के सपनों को PM मोदी दे रहे पंख बिहार के इन इलाकों का होगा कायकल्प
CM नीतीश के सपनों को PM मोदी दे रहे पंख बिहार के इन इलाकों का होगा कायकल्प
Development of Bihar: जिस तरह देश को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की योजना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं, ठीक इसी तरह बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार की पहचान एक विजनरी नेता के रूप में होती है. उन्होंने प्रदेश में कई ऐसे विकास के कार्य किये हैं जो ऐतिहासिक हैं. अब बिहार सरकार को केंद्र सरकार का भी सहयोग मिलने लगा है और राज्य के कई धार्मिक स्थलों का कायाकल्प करने के लिए पूरा प्लान तैयार किया गया है.
हाइलाइट्स पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ आने से बना बिहार के विकास का रास्ता. केंद्रीय बजट में बिहार राज्य के लिए करीब 59 हजार करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला. दक्षिण बिहार के धार्मिक केंद्रों के विकास की योजना तैयार करने के लिए बजट आवंटन किया.
पटना. नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट में बिहार के लिये बंपर पैकेज दिया है. इसके तहत विभिन्न परियोजनाओं को जोड़कर बिहार को 58,900 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी गई है. बिहार में बाढ़ प्रबंध के लिए 11,500 करोड़ रुपए और पीरपैंती पावर प्लांट के लिए 21 हजार 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के लिए 26000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही खेल और धार्मिक स्थलों के कायाकल्प के लिए केंद्र सरकार ने बंपर सहायता देने का ऐलान किया है.
इसमें गया के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनाकर धार्मिक पर्यटन विकसित करने की घोषणा की गई है. नालंदा को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है. इसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बिहार की नीतीश सरकार को सहायता देगी. वहीं, सीएम नीतीश के गृह जिले में राजगीर मंदिर का भी विकास होगा और गर्म जल कुंड को सुविधायुक्त और आकर्षक बनाया जाएगा.
दक्षिण बिहार के धार्मिक पर्यटन पर फोकस
केंद्रीय बजट से स्पष्ट है कि दक्षिण बिहार पर्यटन और उद्योग में अग्रणी बनेगा. केंद्रीय बजट में इस इलाके के लिए कई बड़ी परियोजनाओं के प्रावधान किए गए हैं. गया के डोभी में राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक पार्क बनेगा, वहीं विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर को बनारस के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त राजगीर और नालंदा के समग्र विकास की घोषणा की गई है. इन परियोजनाओं से नालंदा गया और आसपास के इलाकों की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी.
केंद्र की मदद से विकास की कार्ययोजना
केंद्र की मदद से इन क्षेत्रों में उद्योग के विकास को नई गति मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. अकेले गया औद्योगिक पार्क में ही एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे. इसके अलावा गया, बोधगया, नालंदा और राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर आने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. राज्य में पर्यटन का विकास होने से होटल उद्योग को गति मिलेगी इसके साथ ही सेवा क्षेत्र का भी विस्तार होगा. सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. साफ कहा जा सकता है कि समग्र रूप से बिहार के विकसित विकास को गति मिलेगी.
होटल उद्योग बढ़ेगा, मिलेंगे रोजगार
विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. होटल उद्योग को गति मिलेगी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इसके अलावा राजगीर और नालंदा के समग्र विकास का काम शुरू होगा. राजगीर का हिंदुओं बौद्धों और जैन धर्म मतावलंबियों के लिए अत्यधिक धार्मिक महत्व है. जैन मंदिर परिसर में बीच में तीर्थंकर मुनि सुब्रत का प्राचीन मंदिर है. साथ गर्म जल धाराओं से बना ब्रह्मकुंड हिंदुओं के लिए पवित्र है. इन सब जगह का विकास विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. राजगीर और नालंदा के समग्र विकास से अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिलेगी.
राजगीर के विकास को लेकर पहल
इसके अतिरिक्त नालंदा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. राज्य सरकार विष्णु पद मंदिर के पास जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण 57 करोड़ रुपए से करवा रही है. धर्मशाला का निर्माण भी कराया जा रहा है. महाबोधि मंदिर के पास सौंदर्य कारण हुआ है. राजगीर में पर्यटकों के लिए ग्लास ओवर ब्रिज सहित कई सुविधाएं शुरू हुईं हैं. केंद्रीय सहयोग मिलने से के बाद अन्य परियोजनाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा. बता दें कि राजगीर में 1670 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनेगा जिसकी लागत 1343.7 करोड़ होगी. इससे 6000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की उम्मीद है और वहीं इससे एक लाख से अधिक नौकरियां सृजित होने की बात कही जा रही है.
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Gaya news, Nalanda news, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 11:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed