रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ केस दर्ज पुलिस ने करीब 900 लोगों को बनाया आरोपी

Ravindra Singh Bhati News: बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ बालोतरा जिले के पचपदरा थाने में केस दर्ज किया गया है. यह केस भाटी की ओर से अपने समर्थकों के साथ 3 दिन पहले बालोतरा एसपी ऑफिस पर किए गए प्रदर्शन को लेकर दर्ज किया गया है.

रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ केस दर्ज पुलिस ने करीब 900 लोगों को बनाया आरोपी
बाड़मेर. बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी एवं शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और उनके समर्थकों के खिलाफ पचपदरा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है. यह केस तीन दिन पहले में भाटी और उनके समर्थकों की ओर से बालोतरा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर किए गए प्रदर्शन के मामले में दर्ज किया गया है. पुलिस ने इसमें रविन्द्र सिंह भाटी समेत 32 लोगों को नामजद किया है. इनके अलावा करीब 800-900 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने रविन्द्र सिंह भाटी और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147,186,188 और 283 के तहत केस दर्ज किया है. रविन्द्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान 26 अप्रेल को बायतु इलाके में हुए मारपीट के मामले में अपने समर्थकों के साथ यह प्रदर्शन किया था. इस केस में भाटी ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का गंभीर आरोप लगाया था. उसके बाद 27 अप्रेल को उन्होंने बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया था. जाट महासभा जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर जिले में लोकसभा चुनाव के दिन मतदान के दौरान एजेंट और मतदाताओं के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर सोमवार को जाट महासभा ने बाड़मेर जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. महासभा ने विभिन्न स्थानों पर की हुई मारपीट के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जाट महासभा ने लगाया ये आरोप राजस्थान जाट महासभा बाड़मेर जिला इकाई के अध्यक्ष पांचाराम ने आरोप लगाया है कि मतदान के दिन निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों द्वारा जिलेभर में कई जगह एजेंटों के साथ मारपीट कर उन्हें मतदान केंद्रों से भगा दिया गया. दलित वर्ग के मतदाताओं के साथ भी कई जगह मारपीट की गई. स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान में बाधा उत्पन्न की गई. इसके बाद से अब आमजन में भय का वातावरण फैला हुआ है. . Tags: Barmer news, Loksabha Election 2024, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 07:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed