बालोतरा में बवाल दलित युवक की दिनदहाड़े हत्या से सड़कों पर आया समाज
बालोतरा में बवाल दलित युवक की दिनदहाड़े हत्या से सड़कों पर आया समाज
Barmer News: बालोतरा में दलित युवक की दिनदहाड़ की गई हत्या के बाद वहां बवाल मच गया है. मृतक के परिजन और दलित समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. आज बालोतरा बंद का आह्वान किया गया है. हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन की सांसें फूली हुई है.
बाड़मेर. बाड़मेर से सटे बालोतरा जिला मुख्यालय पर तीन दिन पहले दलित युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर देने के बाद अब वहां बवाल बढ़ता जा रहा है. हत्या की इस वारदात के विरोध में एकजुट हुए दलित समाज ने आज बालोतरा बंद का आह्वान कर रखा है। इसके चलते बालोतरा के बाजार पूरी तरह से बंद हैं. हत्या के शिकार हुए युवक का शव अभी तक मोर्चरी में ही रखा हुआ है. मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया है. इससे वहां पुलिस प्रशासन की सांसें फूल गई है.
बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी ने बताया कि असाड़ा निवासी विशनाराम मेघवाल तीन दिन पहले लाइट का डेकोरेशन उतारने के लिए नेहरू कॉलोनी गया था. उसी दौरान रास्ते में वाहन खड़ा करने की बात को लेकर उसका हर्षदान चारण से विवाद हो गया था. बाद में विवाद बढ़ गया तो हर्षदान चारण ने विशनाराम पर चाकू से वारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. विशनाराम को इलाज के लिए तत्काल जोधपुर ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मांगें पूरी नहीं होगी शव नहीं उठाएंगे
विशनाराम की मौत की खबर मिलते ही दलित समाज में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए और उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. धरने पर पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत और भाजपा नेता गणपत बांठिया सहित दलित समाज के लोग भी पहुंच गए. परिजनों की मांग है कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की जाए. पीड़ित परिवार को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की तर्ज पर मुआवजे का आर्थिक पैकेज दिया जाए. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी शव नहीं उठाएंगे.
अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है
पुलिस और प्रशासन परिजनों से समझाइश कर रहे हैं लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हैं. परिजनों का कहना है कि विशनाराम की किसी तरह की कोई पुरानी रंजिश नहीं थी. महज मामूली कहासुनी के बाद दलित होने के कारण उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दलित समाज के प्रबुद्ध जनों का कहना है कि हम फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से हमारी मांग रख रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस और प्रशासन के साथ में हमारी लगातार वार्ता चल रही है. लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ है.
आरोपी आला दर्जे का बदमाश प्रवृत्ति का है
बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया का कहना है कि पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजी गई है. उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. इसके साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. आरोपी आला दर्जे का बदमाश प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. परिजनों से लगातार समझाइश की जा रही है.
Tags: Big crime, Big news, Dalit Harassment, Murder caseFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 12:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed