अलवर सरस डेयरी में अजब गजब घोटाला चिप लगाकर बढ़ाया जा रहा दूध का वजन
अलवर सरस डेयरी में अजब गजब घोटाला चिप लगाकर बढ़ाया जा रहा दूध का वजन
Alwar News: अलवर सरस डेयरी में बड़ा दूध घोटाला सामने आया है. यहां डेयरी के धर्मकांटे को चिप लगाकर हैक किया जा रहा था. इसके जरिए बाहर से आने वाले दूध के टैंकर्स का वजन बढ़ाया जा रहा था. मामले की पूरी परतें खुलनी अभी बाकी है.
अलवर. अलवर सरस डेयरी का विवादों और घोटालों से नाता छूटने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घोटाला डेयरी में दूध के टैंकरों को तौलने के लिए लगाए गए धर्म कांटे में चिप लगाकर उसे हैक करने का सामने आया है. इससे डेयरी को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा था. यहां धर्म कांटे को चिप के जरिए हैक कर दूध टैंकर्स का वजन बढ़ाकर रोजाना डेयरी को लाखों रुपये की चपत लगाई जा रही थी. डेयरी चैयरमेन विश्राम गुर्जर की सतर्कता से ये बड़ी गड़बड़ी पकड़ी जा सकी है. डेयरी प्रशासन की नाक के नीचे हो रहे इस घोटाले के सामने आने के बाद अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए. अब डेयरी प्रशासन ने आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
दरअसल डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने हाल ही एमडी नरेश विजय को दूध में गड़बड़ घोटाले की शिकायत की थी. इसके बाद एमडी ने एक दिन पहले बहरोड़ रूट से आने वाले एक टैंकर को पकड़ा. उसका डेयरी के बाहर कांटे पर टैंकर का वजन कराया गया तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि टैंकर को पहले जब डेयरी के प्लांट पर कांटे पर तौला गया तो 460 लीटर दूध ज्यादा था. दूसरे कांटे पर तौल कराते ही वह वजन कम हो गया.
एक ही टैंकर में दूध की मात्रा तुलाई में 460 लीटर बढ़ा दी गई
इस पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो सामने आया कि कांटे की तुलाई के सिस्टम को हैक कर तौल में दूध का वजन बढ़ाया जा रहा था. अभी एक ही टैंकर पकड़ में आया है. उसके दूध की मात्रा तुलाई में 460 लीटर बढ़ा दी गई. यानी कांटे पर इतना बड़ा खेल हो जाता था कि टैंकर का दूध बढ़ाकर एक बार में ही सरकार को करीब 25 हजार रुपये का चूना लगा दिया जाता है. इस तरह दिन में 10 से 12 टैंकर बड़े आते हैं. यदि यह खेल इन सब में होता है तो रोजाना 2 से 3 लाख रुपये का घोटाला होता है.
एमडी ने पहले विश्वास नहीं किया
डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने बताया कि कुछ दिन पहले उनको इसकी शिकायत मिली थी कि कांटे में गड़बड़ी हो सकती है. उसके बाद कांटे की तुलाई के समय विशेष फोकस किया गया. एक कर्मचारी को इसकी विशेष जिम्मेदारी दी गई. उसने पड़ताल की तब आभास हुआ कि कांटे के तौल में गडबड़ी बड़े स्तर पर हो रही है. फिर उसकी शिकायत एमडी को दी गई. एमडी ने पहले विश्वास नहीं किया कि कांटे में भी गड़बड़ी हो सकती है क्या?
दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है
बाद में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए एक दिन पहले दूध के एक टैंकर को पकड़ा गया. उसकी पहले डेयरी के कांटे पर तुलाई हो गई थी. लेकिन जब उसका तौल बाहर के कांटे पर कराया तब पता चला कि दूध का वजन 460 लीटर कम गया है. एमडी नरेश विजय ने बताया कि यह बड़ी गड़बड़ी है. मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है. पुलिस को रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करा दी है. दोषियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है.
कब से ऐसा हो रहा है पता नहीं
पता लगा रहे हैं कि कितने टैंकर में गड़बड़ी होती थी और कब से हो रही थी. यह सही है कि पकड़े गए टैंकर में करीब 25 हजार रुपये का दूध कम मिला. कांटे को हैक कर टैंकर के दूध का नाप बढ़ाते थे. यह पूरा खेल चिप से हो रहा था. अब ये चिप से कैसे हो रहा था. इसका खुलासा होना बाकी है. इसके लिए एक्सपर्ट टीम का सहारा लिया जा रहा है.
Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 13:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed