हाईवे पर रात को चुपके से आए 2 महिला और 2 पुरुष बिछाई कंबल कर गए बड़ा कांड
हाईवे पर रात को चुपके से आए 2 महिला और 2 पुरुष बिछाई कंबल कर गए बड़ा कांड
Alwar News : अलवर के बहरोड़ में दो महिला और दो पुरुष एक शव को जयपुर-दिल्ली हाईवे किनारे रखकर फरार हो गए. शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. आरोपी शव को रजाई ओढ़ाकर गए हैं. इस शख्स की हत्या की गई है या फिर मामला कुछ और है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.