अलवर में बीजेपी कार्यकर्ता यासीन खान की हत्या हथौड़े से तोड़े पैर हड़कंप मचा
अलवर में बीजेपी कार्यकर्ता यासीन खान की हत्या हथौड़े से तोड़े पैर हड़कंप मचा
Alwar News: अलवर बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता पहलनवान यासीन खान की हत्या कर दी गई है. यासीन खान पर कोटपूतली के नारायणपुर थाना इलाके में फिल्मी स्टाइल से हमला किया गया. हमलावरों ने हथौड़े से उनके पैर तोड़ डालें. पढ़ें पूरी खबर.
अलवर. अलवर के बीजेपी कार्यकर्ता यासीन खान पहलवान की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई है. हत्या की इस वारदात को अंजाम कोटपूतली जिले में दिया गया है. हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में यासीन पर खान पर हमला किया. हमलावरों ने लाठी डंडों और हथौड़े से वारकर उसके दोनों पैर तोड़ डाले. गंभीर रूप से घायल यासीन खान को जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान यासीन खान की मौत हो गई. वारदात के बाद से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस हमलवारों की तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार यासीन खान पर हमला कोटपूतली जिले के नारायणपुर थाना इलाके में गुरुवार शाम को किया गया था. यासीन खान अलवर जिले के मुंगस्का के रहने वाले थे. वे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े हुए थे।. यासीन खान रात को अपनी गाड़ी से जयपुर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान उन फिल्मी स्टाइल में जानलेवा हमला किया गया. नारायणपुर थाना इलाके के विजयपुरा गांव में यह हमला किया गया. हमलावरों की गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोका. फिर हमलावरों ने अपनी दूसरी गाड़ी उनकी गाड़ी के पीछे लगा दी.
हमलावरों ने घेरकर किया हमला
हमलावर ब्लैक कलर की थार और स्कॉर्पियो गाड़ी में आये थे. बदमाशों ने यासीन खान को घेरकर उन पर लाठी, डंडों और हथौड़े से वारकर उनके पैर तोड़ डाले. इससे यासीन खान गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावर उनको घायल हालत में छोड़कर फरार हो गए. बाद में किसी तरह से उनके परिजनों और अन्य लोगों की इसकी सूचना मिली. इस पर पहले वे उनको स्थानीय नारायणपुर अस्पताल लेकर गए.
हमलावरों की संख्या आठ से दस थी
वहां यासीन की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान यासीन की मौत हो गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों की संख्या आठ से दस थी. वे जयपुर से ही यासीन का पीछा कर रहे थे. हत्या की इस वारदात को अंजाम बेलाका गांव के लोगों से आपसी रंजिश के चलते दिया गया बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
(इनपुट- हीरालाल सैन)
Tags: Alwar News, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 11:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed