अजमेर दरगाह खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तारी केस: पुलिस पर मदद करने का आरोप डीएसपी को किया एपीओ

अजमेर वायरल वीडियो केस: नूपुर शर्मा को लेकर भड़काऊ बयान का वीडियो वायरल करने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी (Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti) में पुलिस पर उसकी मदद करने के आरोप लगे हैं. उसके बाद पुलिस मुख्यालय ने दरगाह सर्किल डीएसपी संदीप सारस्वत को एपीओ (DSP Sandeep Saraswat APO) कर दिया है. सलमान चिश्ती अभी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है.

अजमेर दरगाह खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तारी केस: पुलिस पर मदद करने का आरोप डीएसपी को किया एपीओ
भवानी सिंह अजमेर. नूपुर शर्मा को लेकर विवादित और भड़काऊ भाषण देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti) की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है. गिरफ्तारी के दौरान सलमान चिश्ती को समझाने वाले पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी संदीप सारस्वत को एपीओ (DSP Sandeep Saraswat APO) कर दिया गया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिये गये हैं. बताया जा रहा है कि डीएसपी ने आरोपी सलमान चिश्ती को कहा था कि बोल देना नशे में था, ताकि बच जाए. पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी समेत कई लोगों ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. सलमान चिश्ती को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था. वह फिलहाल दो दिन के पुलिस रिमांड पर है. खादिम सलमान चिश्ती ने हाल ही में नूपुर शर्मा को लेकर भड़काऊ बयान का वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था. इससे पूरे राजस्थान में सनसनी फैल गई थी. वीडियो वायरल करने के बाद सलमान फरार हो गया था. वह दो दिन तक अजमेर के खादिम मोहल्ले में ही घर बदल-बदलकर रह रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अजमेर में सघन सर्च अभियान चलाकर उसे मंगलवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया था. सलमान दरगाह थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. वह आदतन नशेड़ी बताया जा रहा है. पुलिस कार्रवाई का वीडियो सामने आने पर मामले ने पकड़ा तूल दरअसल सलमान की गिरफ्तारी के समय का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पुलिस पर उसकी मदद करने का आरोप लगा है. उसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा. इस केस के बाद पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी समेत कई लोगों ने अजमेर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये थे. मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस विभाग ने डीएसपी संदीप सारस्वत को हटाकर उन्हें एपीओ कर दिया है. मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया था सलमान को उल्लेखनीय है कि अजमेर दरगाह के खादिम सलमान के इस बयान के बाद खादिमों की संस्था ने उससे अपने आप को अलग कर लिया है. अंजुमन ने कहा कि सलमान का यह बयान उनका अपना निजी बयान था. इससे अंजुमन का कोई लेना देना नहीं है. सलमान चिश्ती को मंगलवार देर रात अजमेर दरगाह सर्किल पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत और दरगाह थानाप्रभारी दलबीर फौजदार समेत क्यूआरटी तथा जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने खादिम मोहल्ले से पकड़ा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ajmer news, Crime News, Rajasthan news, Viral video newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 08:50 IST