सादे लिबास में बिहार के गांव पहुंची थी यूपी पुलिस तभी लोगों ने घुमाया फोनफिर

Jamui News: कई बार पुलिस भी बुरी तरह से फंस जाती है. जमुई के गांव में यूपी पुलिस के दो जवानों के साथ ऐसा ही हुई. एक केस के सिलसिले में सादे लिबास में जमुई जिले के एक गांव पहुंची यूपी पुलिस को नकली समझकर लोगों ने थानाध्यक्ष को फोन लगा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले को पहले समझा और फिर गांववालों को समझाया.

सादे लिबास में बिहार के गांव पहुंची थी यूपी पुलिस तभी लोगों ने घुमाया फोनफिर
हाइलाइट्स केस के सिलसिले में सादे लिबास में जमुई के गांव पहुंची यूपी पुलिस. गांववालों ने समझा नकली तो बरहट थानाध्यक्ष को लगा दिया फोन. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले को समझ ग्रामीणों को समझाया. युवती को भागने के केस में अभियुक्त को पकड़ने आई थी यूपी पुलिस. जमुई. एक केस के सिलसिले में जमुई जिले के एक गांव में पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस को ग्रामीणों का विरोध और नकली पुलिसवाला होने के शक का सामना करना पड़ा. गांववालों को लगा कि कहीं नकली आईपीएस की तरह सादे लिबास में पहुंचे यह लोग भी कहीं फर्जी तो नहीं. जब गांव वालों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए गांव वालों को बताया कि सादे लिबास में आए दो लोग उत्तर प्रदेश पुलिस से हैं. दरअसल, यह मामला शनिवार के दिन की जमुई जिले के बरहट थाना इलाके के भंदरा गांव की है. यहां उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस के दो अधिकारी सादे लिबास में भंदरा गांव पहुंचे थे. यूपी पुलिस एक युवती को युवक के द्वारा बहला फुसला कर ले आने के मामले में इस गांव में पहुंची थी. यूपी पुलिस आरोपी को पकड़ युवती को बरामद करने के लिए घर की शिनाख्त कर रही थी. इसी बीच सादे लिबास में दोनों को देख ग्रामीणों को शक हुआ कि कहीं ये झूठ तो नही बोल रहे. इस बीच दोनों लोग खुद को यूपी पुलिस का बताते हुए अपना आईडी कार्ड भी दिखाया, लेकिन गांववालों को विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद गांववालों ने फिर इसकी जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय बरहट पुलिस को फोन से दी. ग्रामीणों की सूचना पर बरहट पुलिस जब मौके पर पहुंची तब पूछताछ में सादे लिबास में एक युवक यूपी के लखनऊ पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार बताया कि किसी केस के सिलसिले में जांच को लेकर गांव में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि दो संदिग्ध युवक एक मोटरसाइकिल से दिन में कई घंटे से गांव से घूम रहे थे, जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद को यूपी पुलिस का एसआई बताया. उक्त युवक द्वारा गांव के शंभू दास तथा भोला दास के बारे में पूछताछ की जा रही थी और कहा गया कि इन्हीं के घर पर भगाई गई युवती है और दोनों का नंबर सर्विलांस पर है. गांव के लोगों ने जब उक्त नंबर की छानबीन की तो वह गांव के किसी का नहीं निकला. इसके बाद गांववालों का शक और गहरा गया तो ग्रामीणों ने फर्जी पुलिस की शंका पर बरहट थानाध्यक्ष को फ़ोन कर जानकारी दी. ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले सिकंदरा चौक से एक फर्जी आईपीएस पकड़ा गया है, इसलिए उन्हें शक हुआ और इसके आधार पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इस मामले में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भंदरा गांव पहुंची थी जहां सादे लिबास में मौजूद दोनो लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें एक यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर है, जो केस के सिलसिले में जमुई के उस गांव में आए थे. उन्होंने यूपी पुलिस को स्थानीय पुलिस से सहयोग लेने की बात कही. Tags: Ajab Gajab news, Bihar News, Bizarre news, Jamui news, UP police, Weird newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 22:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed