बिहार: इस नदी पर नया पुल बनेगा बदल जाएगी इलाके की तस्वीर 11 योजनाओं की सौगात
Nitish Kumar Pragati Yatra: प्रगति यात्रा पर जमुई पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को सैकड़ों करोड़ रुपये की सौगात दी है. मुख्यमंत्री के दिये सौगात और घोषणाओं से जिले के लोग गदगद हैं. सीएम की यह यात्रा जिले के विकास में अहम भूमिका निभाएगा. सीएम के जाने के बाद बिहार सरकार के मंत्री और जिले के विधायकों ने इस यात्रा अहम बताया है.
![बिहार: इस नदी पर नया पुल बनेगा बदल जाएगी इलाके की तस्वीर 11 योजनाओं की सौगात](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Jamui-2025-02-cc1cac74ba4c057fb7e12beb773036b2-3x2.jpg)