सूखे पत्तों पर भी जीवंत लगते पीएम मोदी लीफ आर्टिस्ट ने उकेरे दिल के जज्बात !

जब कोई कलाकार अपने हृदय की भावनाओं को एक सूखे पत्ते पर उकेर दे तो वह जीवंत हो जाता है. बिहार के जमुई जिले के एक सरकारी स्कूल में फाइन आर्ट पढ़ाने वाले शिक्षक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने पीपल के एक ही पत्ते पर पीएम मोदी की तीन अलग-अलग मुद्राओं में सुंदर तस्वीरें बनाईं, जिसमें पीएम मोदी नमस्कार, योग और अभिवादन मुद्रा में दिख रहे हैं.

सूखे पत्तों पर भी जीवंत लगते पीएम मोदी लीफ आर्टिस्ट ने उकेरे दिल के जज्बात !