जमुई पथराव: हिंदू शेरनी समेत पुलिस ने 10 को किया अरेस्ट इंटरनेट पर रोक जारी
Jamui Voilence: पथराव और हमला मामले में हिंदू शेरनी के नाम से चर्चित खुशबू पांडे को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भी भेज दिया है., बताया जा रहा है कि, झाझा थाना इलाके के बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा पाठ कर लौट रहे लोगों पर पथराव मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जमुई में दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद है.
